राष्ट्रीय (15/07/2015) 
केवलारी विधायक का सघन जनसंपर्क जारी
उगली। केवलारी विधानसभा के विधायक ठा.रजनीश सिंह ने अपने विधान सभा क्षेत्र में सात दिवसीय दौरा कार्यक्रम के दौरान उद्घाटन शिलान्यास एवं जनसंपर्क कर लोगो कि समस्या से रूबरू होकर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण किया। अपने सघन जनसंर्पक के दौरान विधायक रजनीश सिंह ने तीसरे दिन तूफानी जनसंपर्क करते हुए लोगो के घर-घर जाकर एवं सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होने कतोली, सिरेगांव, पिपरिया, बरबसपुर, खुरसुरा, इमलीटोला, होलू टोला, खुरसीपार ग्रामों में जाकर लोगो से रूबरू हुए इस अवसर पर विधायक ने आंगनवाडी भवन, सी. सी. रोड, सामुदायिक भवन, सभामंच आदि का लोकार्पण किया इस दौरान कतोली में बन रहे केरा झोरी डेम, एवं समीप ग्राम में बन रहे उमरताल डेम के अधिकारियो से डेम की गुणवत्ता एवं किसानो के हित के लिए डेम का निर्माण अतिशीघ्र करने हेतु दिशा निर्देश दिए और डेम की नहर से संबधित शिकायतो की छोटी छोटी समस्यो का निराकरण किया । साथ ही पिपरिया पंचायात में वर्षो से अधूरे पडे निर्माण कार्यो को पूर्ण करने हेतु दिशा निर्देश दिए।  
चतुर्थ दिवस विधाएक ने पांडिया छपारा सेक्टर के ग्राम बनाथर, सनाथर, गोकलपुर, गुरैरामाल, रेचना भरवेली, नाचनवाही, दरवारी टोला, कनारी, में जनसंपर्क किया इस दौरान वन ग्राम गोकलपुर जाकर वहां के लोगों से रूबरू हुए जहां उनका बडी ही आत्मीयता एवं ग्राम की परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया एवं ग्रामीणों द्वारा विधायक के स्व.पिता एवं तत्कालीन विधानसभा उपाध्यक्ष हरवंश सिंह जी द्वारा किये गए विकास कार्यो का उल्लेख किया एवं उनके इस ग्राम के प्रति लगाव से भी विधायक को अवगत कराया । एवं ग्राम की प्रमुख समस्या पांडिया छपारा पहुंच मार्ग का निर्माण हेतु अपनी मांग रखी। इसी दौरान विधायक ने ग्रामवासियो के साथ ढूटी बांध का निरीक्षण किया एवं इसके रख -रखाव की जानकारी ली। इस दौरान विधायक से विभिन्न मांगो के माध्यम से पांडिया छपारा के विकास के संदर्भ में चर्चा की जहां विधायक ने अपनी विधायक निधि से अनेक काम स्वीकृत कर ग्राम वासियो को अपने जनसंपर्क का उपहार दिया। पांडिया छपारा पहुचने पर सेवादल के प्रमुख राजिक भारती जी के यहाँ रोजाअफतार कार्यक्रम में भी अपने सभी साथियो के साथ सिरकत की। आज पाचवे दिन विधायक सेक्टर घूरवाडा के अंर्तगत चिखली, संरडी, ढुटेरा, खरपडिया, खैरी, घूरवाडा, दामीझोला, मोहगांव आदि ग्रामो का सघन जनसंपर्क करेंगे।
Copyright @ 2019.