राष्ट्रीय (16/07/2015) 
बच्चो के मिड डे मील में निकला मारा हुआ चूहा
उत्तर प्रदेश:- जहां प्रदेश सरकार स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को पोषक आहार परोस कर देश के आने वाले भविष्य  को मजबूत करने की क्यायद कर रही है तो वहीँ कुछ लापरवाह टीचर और लापरवाह एनजीओ सरकार के इस मिशन पर पानी फेरते नजर आ रहे है ।  हापुड़ के देहात छेत्र के गांव इमटोरी के प्राथमिक विद्यालय में मिडडे मिल के दलिये में मरा चूहा निकलने से हड़कम्प मच गया तो वहीँ कुछ बच्चों की तबियत भी बिगड़ गई। आनन् फानन में टीचर ने मामले को दबाने के लिए बच्चे से दलिया फिंकवाया ।
थाना हाफिजपुर छेत्र के गांव इमटोरी के प्राथमिक विद्यालय में दलित प्रहरी एनजीओ को बच्चों को मिडडे मिल की जिम्मेदारी दी हुई है लापरवाह एनजीओ  द्वारा मरे हुवे चूहे सहित खाना दलिया मासूमों को परोस दिया गया । 
छात्रों के परिजनों को पता चलते ही परिजनों ने स्कूल में हंगामा किया और लापरवाह टीचरों और एनजीओ के खिलाफ कारवाही जिद पर अधिकारीयों को बुलाने की मांग करने लगे । टीचरों के प्रधानध्यापक के कारवाही के आश्वाशन पर लोग माने ओर शांत हूवे।  वहीँ लापरवाह टीचर भी कैमरा देखते ही रफूचक्कर ही गई ।  इस मामले पर कोई भी अधिकारी कैमरे पर बोलने को तैयार नहीं है ।
Copyright @ 2019.