राष्ट्रीय (17/07/2015) 
अपनी जेब से खर्च कर अध्यापको ने स्कूल में बच्चों के लिए लगवाया आर.ओ.वाटर कूलर
कैथल :-  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाई में अध्यापकों के सहयोग से स्कूल में बच्चों के लिए आर.ओ. वाटर कूलर लगवाया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य राजबीर सिंह ने बताया कि स्कूल में स्वच्छ जल की कमी थी पानी का टी.डी.एस. लगभग 2100 था जिससे बच्चे पानी पीने से बीमार हो रहे थे। बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए स्कूल के सभी अध्यापकों ने बच्चों के लिए ठंडे पानी का आर.ओ. युक्त वाटर कूलर लगवाया। जिसका उद्घाटन बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की योजना को ध्यान में रखते हुए स्कूल की छात्राओं से करवाया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूल के बच्चे पानी पीने के लिए बाहर जाया करते थे, स्कूल में लगे नलकूप का पानी भी साफ नहीं था तो बच्चों की पानी की समस्या को देखते हुए व बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए सभी अध्यापकों ने एक बैठक में वाटर कूलर लगवाने का निर्णय लिए जोकि आज स्कूल में लगाया जा चुका है बच्चे वाटर कूलर से ठंड़ा पानी पी रहे हैं। इस मौके पर स्कूल का पूरा स्टॉफ मौजूद रहा।
राजकुमार अग्रवाल
Copyright @ 2019.