राष्ट्रीय (17/07/2015) 
रोहतक में बनाये जा रहे ट्रॉमा सैंटर को एक अप्रैल 2016 से चालू करने के निर्देश

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पीजीआईएमएस, रोहतक में बनाये जा रहे ट्रॉमा सैंटर को एक अप्रैल 2016 से चालू करने के निर्देश दिये है। इसके लिए एक तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है।

     विज आज यहां आयोजित पीजीआईएमएस रोहतक के अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक में चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. के. के. खंडेलवाल, पीजीआईएमएस के कुलपति डॉ. ओ.पी. कालड़ा तथा अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

        स्वास्थ्य मंत्री ने ट्रॉमा सैंटर निर्माण के अधूरे पड़े कार्य को पूरा करने, आधुनिक उपकरणों को खरीदने, कर्मचारियों की भरती तथा अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए तुरन्त कदम उठाने के निर्देश दिये ताकि समय पर इसे शुरू किया जा सके। उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 में जब इस ट्रॉमा सैंटर को मंजूरी प्रदान की गई थी तो उस समय इन सुविधाओं का प्रावधान नही किया गया था परन्तु जब 8 व 9 जुलाई को उन्होंने इसका दौरा किया तो अनेक खामियां पाई गई। इसको लेकर ही आज पीजीआईएमएम के अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी। इसके निर्माण के 2 वर्ष के पश्चात तक भी कांग्रेस सरकार के दौरान यह सैंटर बंद पड़ा रहा।

        विज ने कहा कि यह ट्रॉमा सैंटर गत कांग्रेस सरकार के दौरान करीब 7 सालों से निर्माण पूरा नही हुआ परन्तु अभी तक इसे जनता को समर्पित नही किया गया। इसलिए इसके निर्माण में हुई देरी और उसके लिए जिम्मेदारी सुनिश्चित के लिए इस पूरे मामले की जांच एनएचएम के पूर्व मिशन निदेशक विकास यादव को सौंपी है। बैठक में ट्रॉमा सैंटर के विषय में विस्तृत चर्चा की गई और सभी कमियों को तुरन्त दूर करने के निर्देश दिये।

Copyright @ 2019.