राष्ट्रीय (18/07/2015) 
हरियाणा सरकार ने डेढ़ से सवा दो लाख लोगों को रोजगार देने की नीति की तैयार
हरियाणा सरकार ने ऐसी नीति तैयार की है जिसके तहत सभी 21 जिलों में एक-एक बड़ा उद्योग या अन्य बड़ी औद्योगिक परियोजना स्थापित की जाएगी। इस नीति से प्रदेश में करीब डेढ़ से सवा दो लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज यह जानकारी भिवानी की अनाज मंडी में विकास रैली को संबोधित करते हुए दी। मुख्यमंत्री ने रैली के दौरान अपने संबोधन में भिवानी जिले के खानक क्षेत्र में खनन कार्य शुरू करने के संकेत दिए। इससे पहले मुख्यमंत्री ने भिवानी शहर में डेढ़ लाख लीटर क्षमता वाले दो जलशोधन संशोधन संयंत्रों का लोकार्पण भी किया।
शनिवार को उमस भरी गर्मी के बावजूद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करीब 43 मिनट तक अनाज मण्डी में बनाए मंच से भिवानी की जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हुए खुले मन से यह बात कही कि जब हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी तो हमने कहा था कि जो कहा-वो करेंगे, जो करेंगे-वो जनता को बताएंगे। इसी कड़ी में शीघ्र ही हरियाणा की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों का ब्यौरा ऑनलाइन कर दिया जाएगा। भिवानी के विकास को गति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री ने शिक्षा व स्वास्थ्य से संबंधित बड़ी परियोजनाओं की सौगात भी दी। उन्होंने भिवानी में मेडिकल कॉलेज बनाने तथा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस की शीघ्र ही आधारशिला रखने की बात कही। 
भिवानी के मंच पर मुख्यमंत्री ने एक मंझे हुए राजनीतिज्ञ की तरह हरियाणा के अतीत में रही सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 48 सालों के दौरान हरियाणा की एक भी सरकार ने लोगों की समस्या को नहीं समझा। प्रदेश में पर्याप्त संसाधनों के बावजूद भी नीयत में खोट के चलते स्थिति जस की तस रही। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर चोट करने की दिशा में उनकी सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी। उन्होंने दावा किया पहले एक रुपए का 85 फीसदी हिस्सा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता था लेकिन आज हमने एक ऐसा तंत्र विकसित कर दिया कि ऊपर से चला एक रुपया नीचे तक खरा पहुंचेगा। जिससे एक की बजाए सात गुना काम होंगे और सात लोगों को रोजगार मिलेगा। 
उन्होंने जनता के सामने स्पष्ट करते हुए कहा कि आज हरियाणा में पैसे और संसाधनों को लेकर किसी प्रकार की कमी नहीं है। पिछले 9 महीनों में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की जिस परिकल्पना के साथ सरकार चली थी, उसमें तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों पर निगरानी रखने के लिए पार्टी के स्तर पर भी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक निगरानी समिति का गठन किया गया है। लोग स्वयं जागरुक होकर जहां भी गड़बड़ी देखें तो उसकी सूचना प्रमाण सहित सरकार के संज्ञान में लाए। जिस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में सरकार जीरो टोलरेंस पर कायम है अगर आधी रात को भी किसी की शिकायत मिलती है तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में आज स्कूल और अस्पताल के नाम पर इमारतें तो है लेकिन इनमें पढ़ाई व उपचार के नाम पर कमी साफ नजर आती है। हरियाणा सरकार ने पारदर्शी तरीके से शिक्षकों, चिकित्सकों व अन्य कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। जिसके चलते शीघ्र ही शिक्षण-स्वास्थ्य संस्थानों मे ंयह कमी दूर हो जाएगी और साथ ही हरियाणा सरकार जल्द ही छोटे गांव में पीएचसी, बड़े गांव में सीएचसी, ब्लाक व जिला स्तर पर बड़े अस्पतालों की व्यवस्था करने जा रही है ताकि प्रदेश के किसी में उपचार को लेकर किसी प्रकार की कोताही न हो। 
मुख्यमंत्री ने विकास का लेखा-जोखा सार्वजनिक करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के उपरांत पहली बार किसानों को करीब 1100 करोड़ रुपए का मुआवजा मिला, 125 करोड़ रुपए बाढ़ नियंत्रण के लिए जारी किए तथा सडक़ों के सुधार पर 1300 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत हुआ यानि हर विधानसभा क्षेत्र के लिए 65 करोड़ रुपए की सडक़ मंजूर की गई। हरियाणा में बाढ़ की स्थिति न बने, इसके लिए वह स्वयं प्रतिदिन सभी जिलों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। राज्य में अवैध कॉलोनियों को वैध करने की योजना की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार शीघ्र ही एक योजना ला रही है।   
हरियाणा के शिक्षा एवं परिवहन मंत्री रामबिलास शर्मा ने भिवानी को हरियाणा की काशी और पहचान बताते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार के 9 महीनों के कार्यकाल में विपक्षी दलों के पास आलोचना के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरी दुनिया में भारत की साख बढी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से कोटपुतली से भिवानी और भिवानी से हांसी के बीच नया राष्ट्रीय राजमार्ग स्वीकृत हुआ है। जिसकी शीघ्र ही आधारशिला रखी जाएगी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह का जिक्र करते हुए बताया कि आज भिवानी जिले का सरकार में बड़ा हिस्सा है। रैली के आयोजक एवं भिवानी से विधायक घनश्याम सर्राफ ने मुख्यमंत्री व अन्य नेताओं का भिवानी आगमन पर आभार जताया और क्षेत्र के विकास के लिए अनेक बड़ी परियोजनाओं की मांग करते हुए मांगपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा। कार्यक्रम को भाजपा सांसद धर्मबीर सिंह, भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष प्रो. गणेशी लाल सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।   
भिवानी को मिली यह सौगात
मुख्यमंत्री ने भिवानी जिले पर उदारता दिखाते हुए इलाके के विकास से जुड़ी अनेक परियोजनाओं की घोषणाएं की तथा स्थानीय विधायक घनश्याम सर्राफ की ओर से रखे गए मांग पत्र में शामिल अधिकतर मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया। मुख्यमंत्री ने भिवानी के लिए जेबीटी संस्थान, मिल्क प्लांट को पुन: चालू कराने, विधानसभा क्षेत्र के चार स्कूलों को अपग्रेड करना, सेक्टर 21-26 में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, 33केवी सब स्टेशन, भिवानी के प्राचीन तालाबों को झीलों की तर्ज पर विकसित करने, शहर को जाम मुक्त बनाने के लिए रोहतक रोड से ढाणा रोड पर छोटा बाइपास, सेक्टर 13 में जिमखाना क्लब, सांगा माइनर, रेलवे स्टेशन के दोनों तरफ अंडर पास की परियोजना के लिए रेलवे को पत्र लिखने सहित विधायक व सांसद की ओर से रखी गई अन्य मांगों पर भी सहमति जताई। इस दौरान सांसद धर्मबीर सिंह के प्रयासों से भिवानी स्टेडियम के लिए केंद्र सरकार की ओर से स्वीकृत तीन करोड़ रुपए की जानकारी भी मुख्यमंत्री ने दी। 
Copyright @ 2019.