राष्ट्रीय (20/07/2015) 
ESI में कार्यरत MPHS, MPHW महिलाओ को मिलेगा सामान वेतन

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ईएसआई में कार्यरत महिला एमपीएचएस एवं एमपीएचडब्ल्यू को स्वास्थ्य विभाग में इन्हीं पदों पर तैनात कर्मचारियों के समान भत्ते दिये जाएंगे।

   विज ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एमपीएचएस एवं एमपीएचडब्ल्यू की महिला कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि एक हजार रुपये मासिक दिया जाता है, जबकि वर्दी भत्ता 900 रुपये मासिक है। अब ईएसआई में कार्य करने वाले कर्मचारियों को भविष्य में समान प्रोत्साहन राशि एवं वर्दी भत्ता दिया जाएगा। इससे पहले ईएसआई के कर्मचारियों को वर्दी भत्ता 550 रुपये मासिक दिया जाता था।

        स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि इस संबंध में ईएसआई के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात कर समान भत्ते की अपील की थी। इस पर कार्रवाई करते हुए इस मांग को स्वीकार किया गया है। वित्त विभाग के अनुमोदन के पश्चात ईएसआई के तहत काम करने वाले महिला एमपीएचएस एवं एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को विभाग में कार्यरत सभी कर्मचारियों की जायज मांगों पर तुरन्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं ताकि किसी भी कर्मचारी के हितों को अनदेखा न किया जा सके ।

Copyright @ 2019.