राष्ट्रीय (30/07/2015) 
आपातकाल पर होगा 'शुभ्र ज्योत्सना' नामक ग्रंथ प्रकाशित
हरियाणा सरकार ने आपातकाल पर शुभ्र ज्योत्सना नामक एक  ग्रंथ प्रकाशित करने का निर्णय लिया है तथा यह ग्रंथ 26 जनवरी, 2016 को प्रकाशित किया जाएगा।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस ग्रंथ में प्रकाशन के लिए आपाताकाल पर लिखे गए लेखों, कविताओं, कहानियों तथा ऐसी ही अन्य साहित्यिक सामग्री का संग्रहण 31 दिसम्बर, 2015 तक किया जाएगा। 
प्रवक्ता ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति के पास आपातकाल पर आधारित ऐसी कोई साहित्यिक सामग्री है तो वह संबंधित जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के कार्यालय में 31 दिसम्बर तक किसी भी कार्य दिवस पर प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक दे सकता है। इसके अतिरिक्त, यदि किसी के पास एमरजेंसी के दिनों का कोई ऑडियो या वीडियो है तो वह भी संबंधित जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के कार्यालय में दिया जा सकता है। 
उन्होंने कहा कि आपातकाल पर तानाशाही से जूझता हरियाणा नामक एक पुस्तक के प्रकाशन की सूचना भी मिली है।  इसलिए यदि किसी के पास इस पुस्तक के बारे कोई सूचना है या उनके कब्जे में यह पुस्तक है तो यह पुस्तक भी संबंधित जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के कार्यालय में दी जा सकती है ताकि इसकी सामग्री को ग्रंथ में सम्मिलित किया जा सके। इसके अतिरिक्त, यदि किसी के पास एमरजेंसी के दिनों के दौरान समाचार पत्रों में प्रकाशित लेखों एवं अन्य आईटम्स की क्लीपिगंस हैं तो वह भी संबंधित जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी के कार्यालय में दी जा सकती हैं।
Copyright @ 2019.