राष्ट्रीय (01/08/2015) 
बच्चो से धुलवाए जा रहे थे मिडडे मिल के बर्तन,लगा बिजली का करंट
हापुड़ के लज्जापुरी स्थित मालवीय प्राथमिक विद्यालय में टीचरों पर आरोप मासूम बच्चों से मिड्डे मिल के खाने के धुलवाये जाते है रोजाना भगोने। आज भी सहायक अध्यापिका सुमन और दूसरी टीचर ने तीन बच्चों को मिड्डे मिल के खाने के भगोने  धोने के लिये स्कुल से बाहर सड़क पर भेज दिया। बर्तन धोते हुवे दूसरी क्लास के बच्चे हर्ष को बिजली के खम्बे के साथ लगे तार ने पकड़ लिया । मौके पर मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से मासूम को करंट वाले तार से  छुड़ाया । टीचर ने मोके पर पहुंच बच्चे को अस्पताल में भेजने के बजाय घर भेजना मुनासिब समझा और टीचर सुमन मासूम को उसके घर छोड़कर आ गई। मासूम की हालात को गम्भीर देखते हुवे परिजन हर्ष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीँ टीचर स्कूल में असुविधा का रोना रोकर मामले को दबाने में जुटे है।
राहुल गौतम
Copyright @ 2019.