राष्ट्रीय (13/08/2015) 
डेंगू को देश से पूरी तरह खत्म करना ही है उद्देश्य- महापौर
उत्तरी, पूर्वी व दक्षिणी दिल्ली नगर निगम द्वारा आज केदारनाथ साहनी आॅडिटोरियम, सी ब्लाॅक, डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर में डेंगू एवं मलेरिया से बचाव पर निगम पार्षदों व आर डब्लू ए के सदस्यों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तरी दिल्ली के महापौर रविन्द्र गुप्ता, दक्षिणी दिल्ली के महापौर सुभाष आर्य, पूर्वी दिल्ली के महापौर हर्षदीप मल्होत्रा, उत्तरी व दक्षिणी दिल्ली नगर निगमों के स्थायी समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद भारद्वाज, राधे श्याम शर्मा व सदन के नेता  योगेन्द्र चांदोलिया, राम नारायण दूबे उपस्थित थे।
इस अवसर पर पद्म डाॅ के के अग्रवाल व डाॅ धारीवाल समेत कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने डेंगू व मलेरिया से बचाव के उपाय बताए। इस अवसर पर डेंगू के संबंध में जागरूकता लाने के लिए प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर उत्तरी दिल्ली के महापौर रविन्द्र गुप्ता ने इस कार्यशाला के लिए निगम के स्वास्थ विभाग को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन के माध्यम से ही हमें डेंगू से बचाव संबंधी बातें पता चलती है जिससे हम अनिभिज्ञ है और स्वास्थ के दृष्टिकोण से ये बातें बहुत लाभदायक है। उन्होंने कहा कि दिल्ली का कोई भी  नागरिक डेंगू से पीडि़त न हो यही निगम का मुख्य उद्देश्य है।
दक्षिणी दिल्ली के महापौर सुभाष आर्य ने इस अवसर पर कहा कि पोलियों से निजात हमारे देश को तभी मिला जब देश के हर नागरिक ने इसे जड़ से उखाड़ने में अपना सहयोग दिया। इसी तरह हमें डेंगू मुक्त दिल्ली बनाने के लिए हम सबको एक साथ खड़ा होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सबके साथ और जागरूकता से ही डेंगू से बचाव संभव है।
पूर्वी दिल्ली के महापौर हर्षदीप मल्होत्रा ने इस अवसर पर कहा कि छोटी-छोटी सावधानियों से ही डंेगू से बचाव संभव है। उन्होंने सभी निगम के मलेरिया अधिकारियों से अपील की कि घरों में जांच के लिए जाने वाले कर्मचारी चालान का भय नागरिकों को न दिखाकर पहले ये सुनिश्चित करें कि उन घरों में पानी न रूके। उन्होंने कहा कि जब नागरिकों का यह डर दूर होगा तभी डेंगू से निजात मिल पाएगा।
Copyright @ 2019.