राष्ट्रीय (06/02/2016) 
जिला परिषद के 15 सदस्य भारतीय जनता पार्टी में शामिल
कैथल:- नव निर्वाचित जिला परिषद के 15 सदस्य भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में अपनी आस्था जताते हुए चुनाव प्रभारी एवं यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के करनाल स्थित कार्यालय के ओएसडी अमरेंद्र सिंह, गुहला के विधायक  कुलवंत बाजीगर, जिला भाजपा अध्यक्ष  सुभाष जवाना, राव सुरेंद्र सिंह, रणधीर गोलन, राजपाल तंवर की मौजूदगी में स्थानीय कोयल कॉम्पलैक्स में पार्टी में शामिल हुए। अरोड़ा ने कहा कि पार्टी संगठन द्वारा जिला परिषद के प्रधान तथा उप प्रधान के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। गत दिनों प्रदेश में आयोजित हुए पंचायती राज संस्थाओं के परिणाम से यह साबित हुआ है कि भारतीय जनता पार्टी का शहरों की अपेक्षा गांवों में ज्यादा जनाधार है। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि जिला कैथल के 21 जिला परिषद सदस्यों में से 15 सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में आस्था रखते हुए पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य सदस्यों ने भी भाजपा को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। विधायक ने कहा कि इन तीनों सदस्यों के प्रतिनिधि आज बैठक में मौजूद रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला परिषद के सदस्यों को शपथ दिलाने के बाद पार्टी संगठन द्वारा चेयरमैन तथा वायस चेयरमैन के नाम तय किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के परिणाम पार्टी के लिए काफी उत्साहवर्धक रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के प्रधान एवं उप प्रधान के चुनाव के लिए कानूनी विशेषज्ञों से राय ली जा रही है।
जिलाध्यक्ष सुभाष हजवाना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा समान रूप से करवाए जा रहे विकास कार्यों के परिणाम स्वरूप जिला परिषद के 15 सदस्य पार्टी में शामिल हुए हैं तथा 3 सदस्यों ने पार्टी को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जिला परिषद के सदस्यों द्वारा भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करने वाले सदस्यों में वार्ड नंबर 1 से सुदेश रानी, वार्ड नंबर 4 से पतासो देवी, वार्ड नंबर 5 से सुमन कुमारी, वार्ड नंबर 6 से शकुंतला देवी, वार्ड नंबर 8 से मोसिया, वार्ड नंबर 9 से मुनीष कठवाड़, वार्ड नंबर 10 से रेनू बाला, वार्ड नंबर 11 से सुखविंद्र कौर, वार्ड नंबर 14 से नीलम देवी, वार्ड नंबर 15 से राजेश कुमार, वार्ड नंबर 17 से पारा राम, वार्ड नंबर 18 से रति राम, वार्ड नंबर 19 से मंजू देवी, वार्ड नंबर 20 से कमलेश तथा वार्ड नंबर 21 से रिंपी शामिल हैं। इस अवसर पर 15 सदस्य तथा 3 सदस्यों के परिजन मौजूद रहे। इनमें श्रीमती कमलेश के पति जय प्रकाश, सुखविंद्र कौर के पति हरदीप सिंह एवं रिंपी रानी के पिता शेर सिंह शामिल थे। इस मौके पर राजेश शर्मा, केवल कृष्ण, कपिल सिरोही, फूलचंद सैनी, संदीप कुमार, अशोक सेरधा, देव राणा पाडला, संजय भारद्वाज, राममेहर बनवाला, प्रदीप सजूमा, रघबीर फौजी करोड़ा सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी तथा जिला परिषद सदस्यों के परिजन मौजूद रहे।
(राजकुमार अग्रवाल)
Copyright @ 2019.