राष्ट्रीय (28/02/2016) 
पालिकाओं में सभी वार्डों की फोटो आधारित मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण
कैथल:- हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार कैथल नगर परिषद तथा चीका एवं राजौंद नगर पालिकाओं में सभी वार्डों की फोटो आधारित मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है। गत एक जनवरी 2016 को क्वालिफाईंग तिथि मानकर मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है। इन मतदाता सूचियों में नया नाम दर्ज करवाने, नाम कटवाने तथा किसी भी त्रुटि को ठीक करवाने के लिए 29 फरवरी तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज करवाई जा सकती हैं। प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निपटारा करने के उपरांत मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 28 मार्च 2016 को कर दिया जाएगा। उपायुक्त निखिल गजराज ने बताया कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार कैथल नगर परिषद एवं चीका तथा राजौंद नगर पालिकाओं की वार्ड एवं बूथ अनुसार ड्राफ्ट मतदाता सूचियों का प्रकाशन गत 16 फरवरी को किया जा चुका है। इन मतदाता सूचियों में नया नाम दर्ज करवाने, नाम कटवाने तथा किसी भी त्रुटि को ठीक करवाने के लिए 29 फरवरी तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज करवाई जा सकती हैं। ऑनलाईन दावे एवं आपत्तियां दर्ज करवाने के इच्छुक व्यक्ति 29 फरवरी तक हरसमाधान पर भी दावे एवं आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। निर्धारित तिथि तक प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का 5 मार्च तक पुनरीक्षण ऑथोरिटी द्वारा निपटारा किया जाएगा। इस निपटारे के विरुद्ध 12 मार्च तक उपायुक्त को अपील दाखिल की जा सकेगी, जिसका निपटारा 22 मार्च तक कर दिया जाएगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 28 मार्च 2016 को कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैथल नगर परिषद के वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30 तथा 31 हेतू नगर परिषद कार्यालय में दावे एवं आपत्तियां 29 फरवरी तक दर्ज करवाई जा सकती हैं। वार्ड नंबर 5, 6, 7, 8 एवं 9 हेतू दावें एवं आपत्तियां आरकेएसडी महाविद्यालय, वार्ड नंबर 17, 18, 19, 20, 21 एवं 22 हेतू दावे एवं आपत्तियां औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा वार्ड नंबर 10, 11, 12, 13, 14, 15 एवं 16 के लिए दावे एवं आपत्तियां 29 फरवरी तक लघु सचिवालय में दर्ज करवाई जा सकती हैं। नगर परिषद की मतदाता सूचियां आम जनता के अवलोकन के लिए उपायुक्त कार्यालय, नगर परिषद कार्यालय, नगर परिषद प्रशासक एवं उपमंडलाधीश कैथल कार्यालय, कैथल के तहसीलदार कार्यालय के अलावा 4 अन्य स्थलों लघु सचिवालय, नगर परिषद, आरकेएसडी कालेज तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उपलब्ध हैं। नगर परिषद कैथल की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण हेतू कैथल के उपमंडलाधीश को अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि चीका नगर पालिका की मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन के बाद आम जनता के अवलोकन के लिए यह मतदाता सूचियां उपायुक्त कार्यालय, चीका स्थित नगर पालिका, उपमंडलाधीश गुहला कम पुनरीक्षण प्राधिकारी कार्यालय तथा तहसीलदार कार्यालयों में उपलब्ध हैं। इन मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाने, कटवाने तथा अन्य त्रुटि के शुद्धिकरण के लिए 29 फरवरी तक गुहला उपमंडलाधीश को संबोधित दावे एवं आपत्तियां दी जा सकती हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार राजौंद नगर पालिका की मतदाता सूचियों को प्रारंभिक प्रकाशन के बाद जनता के अवलोकन के लिए उपायुक्त कार्यालय, नगर पालिका राजौंद, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव एवं पुनरीक्षण प्राधिकारी एवं नायब तहसीलदार कार्यालय में उपलब्ध हैं। इन मतदाता सूचियों में नाम दर्ज करवाने, कटवाने तथा अन्य त्रुटि के शुद्धिकरण के लिए 29 फरवरी तक क्षेत्रीय परिवहन के सचिव को संबोधित दावे एवं आपत्तियां दी जा सकती हैं।
(राजकुमार अग्रवाल)
Copyright @ 2019.