राष्ट्रीय (01/03/2016) 
साईं संध्या में सूफी भजनों पर झूमे लोग
फरीदाबाद :- सैक्टर-7 के मार्किट परिसर में आयोजित साईं भजन महोत्सव में लोग भजनों पर झूमते रहे और भजन संध्या का भरपूर आनंद लिया। जिसमें मीडिया पार्टनर की भूमिका पंजाब केसरी ने निभाई। इस अवसर पर मुख्यअतिथि समाज सेविका अर्पिता बंसल ने 'ग्रेट इंडिया फिल्म प्रोडक्शन' की भजन एलबम 'सांई मेरे साइँ राम' का विमोचन किया। इस एलबम में सूफी गायक फरमान ने सांई भजन गाए हैं। इस अवसर पर श्रीमती  बंसल ने कहा कि लोगों को सामाजिक कुरीतियां खत्म कर स्वच्छ समाज का निर्माण करना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक राज मदान ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। 
समारोह में मुख्य रूप से प्रिया बब्बर, बलजीत मलिक, विक्रम, विष्णु गुप्ता, गोल्डी एवं डिमपल खालसा, राज कुमार वोहरा, अमित आहूजा, अमन वोहरा, डिम्पल, संगीता गुप्ता तथा मुकेश गुप्ता, इलिट इंडिया फाउंडेशन से नरेश मदान, निवेदिता फाउंडेशन से सागर शर्मा आदि उपस्थित रहे।

कलाकारों की प्रस्तुतियां-

मस्तानी बिन्नी शंकर सूफी गायक

1. कोई बदले ना आदत मेरे यार दी, बदनाम किता लोगा ने इश्क में...

2. काबे वाली गली विच, यार दा ठिकाना है...

3. अली-अली मेरे मोला अली...

4. दमा दम मस्त कलंदर...

केशव शर्मा भजन गायक

1. तेरी बंदगी मेरी जिंदगी हो, साईं मेरी जिंदगी है...

2. सांई का करम है, मेरे बाबा का करम...

3. ये रहमतों का साया बाबा तेरी शिरडी में...

4. मोटे मोटे तेरे नैना कजरारे...

अभिषेक कश्यप 

1. दिवाना तेरे आया बाबा तेरी शिरडी में...

2. एक फकीरा आया शिरडी गांव में, आ बैठा नीम की ठंडी छांओ में...

3. चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है...


जतिन दिलवारी जेडी सूफी भजन गायक

1. मेरे साईंया  में तेरी हो चूकीया...

2. हे गोपाल राधा-कृष्ण गोविंद हरे...

3. मेरी आंखों में सांई जो नजारा हो तो तेरा हो...

4. मस्ती में रंग मस्ताने हो गये सांई तेरे नाम के दीवाने हो गए...

सागर शर्मा 
समाचारवार्ता
फरीदाबाद
Copyright @ 2019.