राष्ट्रीय (03/03/2016) 
बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया के सदस्य राजिंदर सिंह राणा का एटीएफआई ने किया जोरदार स्वागत
पंचकूला-बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया (बीसीआई) के सदस्य वरिष्ठ एडवोकेट राजिंदर सिंह राणा का आज एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट वीरेश शांडिल्य सहित दर्जनों सदस्यों ने सेक्टर 21 में जोरदार स्वागत किया । इस मोके पर फ्रंट के पंजाब के प्रधान मनीष पासी मलेरकोटला,हरियाणा के प्रधान कुलवंत सिंह मानकपुर,प्रवक्ता राम मेहर देबन,नवरतन गर्ग,जयकृष्ण शर्मा,राजा भुल्लर, मुकेश विजयेन्दर सिंह, लखविंदर लखा आदि माजूद थे। बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया के ट्रस्टी चेयरमैन राजिंदर राणा ने कहा फ्रंट देश में आतंकवाद के खात्मे के लिये जोरदार मुहीम छेड़े हुए है उन्होंने कहा देशसेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है राणा ने कहा की आतंकवाद के मुद्दे पर सभी राजनितिक पार्टियो को एक मंच पर आना होगा उन्होंने कहा की आतंकवाद के मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए । राणा ने कहा की जो हरियाणा में जाट विवाद हुआ ये दुःख का विषय है उन्होंने कहा की प्रदेश को जात-पात के जहर में ना घोला जाये उन्होंने कहा ये देश पीरों-फ़क़ीरों-साध-संतो का देश है ये वो हरियाणा है जो 36 बिरदारी के बिना अधूरा है उन्होंने 36 बिरादरी को मिल कर रहने की अपील की और फ्रंट से अपील की जो जाट नॉन जाट के रिश्तो में खटास आई उसको दूर करने में अहम् भूमिका अदा करें। इस मोके पर बार कौंसिल के मेंबर अमित भी माजूद थे। फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने राजिंदर राणा और अमित को दोशाला और किरपाण भेंट की ।
Copyright @ 2019.