राष्ट्रीय (04/03/2016) 
55 साल से चालू नव निर्माण मार्ग पर दिवार बनाकर मार्ग बंद कर दिया
कैथल :- काकोत गांव में जिला प्रशासन की चलती लापरवाही के कारण 55 साल से चालू नव निर्माण मार्ग पर दिवार बनाकर मार्ग बंद कर दिया गया। जब कि दिवार बनाने वाले ने बताया कि उसने कोर्ट से केस जीत कर ही अपनी जमीन पर दिवार बनाई है। पूर्व सरपंच अनीता गुजर , ग्रामीण वकील, फतेह सिंह ने बताया जिस मार्ग पर यह दिवार बनाई गई है, वह 55 साल से चालू है। गत वर्ष इस पर निर्माण कार्य चला गया था। सड़क का भराव करवा कर इस पर रोड़ा आदि भी डाला जा चुका है। उस समय भी इस व्यक्ति के द्वारा इस बारे में किसी को नही बताया गया। इस पर न ही कोई कोर्ट केस है। ग्रामीण राजा राम के द्वारा इस पर बैंक के पास दिवार निकालने से चार गांव पाई, पिलनी, सेगा तथा नरड का सम्पर्क कट गया है। जिससे आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा बिना किसी निशान देही के पहले अपने घर बना लिये गये और पिछले 55 वर्षों से जो सड़क चालू है, उस जगह पर ग्रामीणों की जमीन निकल रही है। जिसके चलते कुछ लोगों के द्वारा कोर्ट में केस दायर करके रिंग बांध बनाकर और चालू सड़क को ऊंचा उठाकर नई बनाने का कार्य चल रहा था, वह कई जगह से रुका हुआ है। जिससे गांव में परेशानी बनी हुई है। उधर राजा राम ने बताया कि सड़क उसकी भाड़े की जगह पर है और कोर्ट में केस जीतने के बाद ही उस के द्वारा यह दिवार बनाई गई।

जिला प्रशासन को करवा गया अवगत- सरपंच
गांव के सरपंच सत्य राम ने बताया कि इस के द्वारा कोर्ट केस जीतने के उपरांत ही यह दिवार बनाई गई। ग्रामीणों को आने वाली समस्या के बारे में पी डब्ल्यू डी के अधिकारियों वह अन्य जिला प्रशासन के अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।

(राजकुमार अग्रवाल)
Copyright @ 2019.