राष्ट्रीय (06/03/2016) 
गैर लाइसेंसी ट्रेनों में धड़ल्ले से बेच रहे हैं खाद्य सामग्री
रेवाड़ी । सावधान! देश के आदर्श रेलवे स्टेशनों में शुमार रेवाड़ी जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों से गुजारिश है कि वे कोई भी खाने पीने का सामान अपने साथ लेकर चले। ट्रेनों में चल रहे वेंडरों से किसी भी तरह का सामान न खरीदे, क्योंकि यह सामान आपके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर सकता है और यहां तक कि आपकी जान पर भारी पड़ सकता है। 
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं रेवाड़ी जंक्शन की, जहां स्थानीय अधिकारियों की कथित मिलीभगत के चलते कुछ गैर लाइसेंसी लोग ट्रेनों में चढ़कर धड़ल्ले से घटिया खाद्य सामग्री बेच रहे हैं। इसका खामियाजा जहां अधिकृत वेंडरों को उठाना पड़ रहा है, वहीं यह घटिया सामग्री यात्रियों के स्वास्थ्य से भी खिलवाड़ कर रही है। मगर हैरान करने वाली बात यह है कि इतना कुछ होने के बावजूद सम्बंधित अधिकारी सिक्कों की खनक के आगे ऐसे लोगो के खिलाफ कोई भी कार्यवाही करने को तैयार नही हैं। 
हालांकि फूड सेफ्टी आफिसर ने कुछेक वेंडरों के सामान की जांच कर अपने कर्तव्य की इतिश्री समझ ली हो, लेकिन किसी वेंडर के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नही की। जैसे ही फूड सेफ्टी आफिसर निरीक्षण के लिये रेवाड़ी जंक्शन पर पहुंचे तो वेंडरों और गैर लाइसेंसी लोगो में हड़कम्प मच गया। उन्होंने वेंडरों को निर्देश दिये कि वे जल्द ही अपने लाइसेंस का नवीनीकरण कराएं और कोई भी घटिया खाद्य सामग्री ना बेचे। वहीं फूड सेफ्टी आफिसर को देख गैर लाइसेंसी ट्रेन में ही अपना सामान छोड़कर भाग पड़े। स्थानीय अधिकारियों ने उनका सामान अपने कब्जे में ले लिया। 
अब देखना ये होगा कि कुम्भकर्णी नींद सो रहा रेलवे प्रशासन क्या ऐसे लोगो के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही अमल में लाता है या फिर यात्रियों के स्वास्थ्य से इसी तरह खिलवाड़ होता रहेगा।
Copyright @ 2019.