राष्ट्रीय (09/03/2016) 
रात के अंधेरे में तेल में होे रही मिलावट का पुलिस ने किया भंडाफोड़
गुप्त सुचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रात के अँधेरे में दीप चंद मंडी के पास छापा मार कर तेल में मिलावट के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है . खाध्य तेल की बिक्री में मोटा मुनाफा कमाने के लिए मिलावटखोर सरसों के तेल में सोयाबीन आयल की मिलावट करते है . पुलिस के मुताबिक टैंकर के चालक के अनुसार तेल सरसो का है जबकि जिस जगह टैंकर से तेल खाली किया जा रहा था उसके मालिक के अनुसार तेल सोयाबिन का है। हालाकि टैंकर से बरामद कागजो में 116 किवंटल 60 किलो रिफाईंड एडेविल ऑयल सोया 011 दिखाया गया है । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फ़ूड सेफ्टी अधिकारी को तेल की जांच करने के लिए सूचित किया . पकडे गए टैंकर से बरामद कागजों में जो बिल बरामद हुआ है वह कोहंड की फर्म तनू टै्रडर्स के नाम का बनाया गया है जबकि टैंकर को घरौंडा रेलवे रोड स्थित दीपचन्द मंडी के पास खाली किया जा रहा था। पुलिस इस बात की भी छानबीन कर रही है कि यह ऑयल कितनी जगह डिलिवरी होना था। फूड सैफ्टी अधिकारी के के शर्मा के मुताबिक टैंकर से जो ऑयल के सैम्पल लिए गए है उसकी जांच में यह पता लगेगा कि ऑयल सैफ है,अनसैफ है या मिसब्रांडिंग। उन्होने बताया कि यदि लैब में जांच के बाद ऑयल अनसैफ पाया गया तो हम न्यालय में केस डालेगें। यदि सबस्टैंर्डड आता है तो एडीसी के कोर्ट में केस जसएगा और फाईन होता है तो कम से कम 5 लाख रूपए और यदि मिसब्राडिंग पाया गया तो भी एडीसी कोर्ट और जूर्माना 5 लाख। पुलिस द्वारा ऑयल का जो टैंकर बरामद किया गया है उसके बाद शहर में खलबली मच गई है। पुलिस व फूड सैफ्टी अधिकारी अब इस जांच में जुट गए है कि आखिरकार कब से इलाके में मिलावट का खेल चल रहा था।  पुलिस इस बात की भी तफ्तीश में जुट गई है कि आखिर कितने और स्थानों पर यह ऑयल उतरवाया गया क्योकि गाडी से जो बिल करामद हुआ है उसमें 116 किवंटल 60 किलो ऑयल दिखाया गया है जबकि टैंकर में पलिस को 3 हजार लिटर तेल बरामद हुआ है। मिलावटी ऑयल का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। फूड सैफ्टी अधिकारी के के शर्मा ने बताया कि पूरे शहर में खाद्य पर्दाथो में प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न ऑयल की सैम्पलिंग की जाएगी। मामला गम्भीर है और अभी यह भी क्लीयर नही हो पाया है कि मिलावट किस तरह की है।
घरौंडा से सुरेंदर पांचाल की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.