राष्ट्रीय (10/03/2016) 
वार्षिक खेल प्रतियोगिता "स्पोर्टस मीट 2016" का आयोजन
दिल्ली। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कस्तूरी राम काॅलेज आॅफ हायर एजूकेशन (गुरू गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध) द्वारा दो दिवसीय वार्षिक अंर्तमहाविद्यालय खेल प्रतियोगिता "स्पोर्टस मीट 2016" (10-11 मार्च 2016) का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ संस्थान के चेयरमैन राजेश अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर प्राध्यापिका डा0 सोनिया आनंद, प्राशासनिक अधिकारी गीता सूद, स्पोर्टस मीट के संयोजक डा0 प्रमोद रावत व अन्य सभी विभागों के शिक्षकगणों और विद्यार्थियों के साथ मार्चपास्ट को हरी झंडी दिखाते हुए किया। इस अवसर पर चेयरमैन राजेश अग्रवाल ने शुभारम्भ कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु पठन पाठ्न के साथ साथ खेल प्रतियोगिताएं व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए विद्यार्थियों को इन प्रतियोगिताओं में अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहिए।
उन्होने कहा कि भारत देश के युवाओं में खेलों के प्रति रूचि बढ़ती जा रही है जिसके चलते सभी शिक्षण संस्थानों में इस तरह के खेल आयोजन के जरिए विद्यार्थियों को विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
ताकि शिक्षा क्षेत्र के साथ साथ खेलों में भी विद्यार्थी अपना भविष्य बना सकें। इस स्पोर्टस मीट के दौरान संस्थान प्राध्यापिका डा. सोनिया आनंद ने सभी विद्यार्थियों को शुभ कामनाएं देते हुए विद्यार्थियों की हौसला अफजाही की। उन्होने बताया कि इससे पहले भी संस्थान हर वर्ष इस तरह की खेल प्रतियोगिता का आयोजन करता रहा है और भविष्य में भी इससे ज्यादा भव्य प्रतियोगिता का आयोजन करेगा जिसमें संस्थान के इलावा अन्य संस्थानों के विद्यार्थी भी हिस्सा ले सकेंगे।
संयोजक डा. प्रमोद रावत ने इस खेल प्रतियोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता दो दिनों में सम्पन्न की जाएगी। इस प्रतियोगिता के तहत विभिन्न खेलों को आयोजित किया जा रहा है। डा0 रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के पहले दिन कैरम बोर्ड, टेबल टेनिस, शतरंज, बैडमिंटन, म्यूजिकल चैयर, स्पून लैमन रेस, 100 मीटर सेक रेस व ग्राउंड रेस और दूसरे दिन वाॅलीबाल, टग आॅफ वार, बाल इन बाक्स, शाॅट पुट, स्कीपिंग रेस, थ्री लेग रेस इत्यादि खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में संस्थान के सभी विभागों बी0एड0 (शिक्षा विभाग) और बी.बी.ए., बी.काम. (प्रबंधन विभाग) व बी.जे.एम.सी. (पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग) के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। डा. रावत ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन सभी विद्यार्थियों ने सभी खेलों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया व दूसरे दिन भी विद्यार्थी अपने प्रदर्शन के बल पर अपनी शारीरिक सबलता का लोहा मनवाएगें। इस "स्पोर्टस मीट 2016" में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजयी रहने वाले विद्यार्थियों को संस्थान के चेयरमैन राजेश अग्रवाल द्वारा प्रतियोगिता के सम्मापन पर मैडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
Copyright @ 2019.