राष्ट्रीय (16/05/2022) 
पूर्व महापौर प्रति अग्रवाल ने, किया पंचतत्व उद्यान का उद्घाटन
रविवार को रोहिणी सेक्टर 15 में, स्थित हर्बल गार्डन में, उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा नवनिर्मित दिल्ली में प्रथम, पंचतत्व उद्यान का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया, पूर्व महापौर और निगम पार्षद  प्रीति अग्रवाल ने पंचतत्व  उद्यान का उद्घाटन किया। भाजपा में दिल्ली की सह प्रभारी डॉ अलका गुर्जर भी इस मौके पर उपस्थित रही तथा डॉ अलका गुर्जर ने कहा कि, आज के समय में मेडिसिन प्लांट की बहुत ज्यादा महत्व है, देखा जाए तो हमारा रसोई ही हमारा आयुर्वेद का खजाना है, जो हम सदियों से उपयोग करते आए हैं, लेकिन अंग्रेजी दवाइयों के कारण हम आयुर्वेद की मेहता को भूलते जा रहे थे, लेकिन करोना ने हमें जड़ों से जोड़ने का काम किया है, कोरोना के बाद पोस्ट कोविड-19 में आयुर्वेद की मेहता अभी बनी हुई है, चाहे वह अजवाइन हो चाहे वह इलायची हो।
उद्घाटन समारोह के मौके पर प्रीति अग्रवाल ने कहा कि इस पार्क के अंदर सभी हर्बल प्लांट्स है चाहे वह इलायची हो या कपूर हो जो मुश्किल से मिल पाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि बॉडी फिट तो माइंड हिट उसी को देखते हुए, आज हमने प्रयास से यह काम किया है, तथा यह  पंच तत्वों से बना हुआ है, अगर आप इस पर चलते हैं तो आपको तरह-तरह की हीलिंग्स मिलती है, तथा प्रीति अग्रवाल ने कहा कि , हम सब को बहुत ध्यान से इस  पार्क को इस्तेमाल करना है , इस समारोह में आए, सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के आने के लिए शुक्रिया किया, वही बाल भारती पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भी देशभक्ति गानों से सभी लोगों का हौसला बढ़ाया, तथा हास्य कवि राजेश चेतन ने भी अपने कविताओं के माध्यम से लोगों का हौसला बढ़ाया, तथा प्रीति अग्रवाल ने इस कार्यक्रम में आए,  सभी मेहमानों का तुलसी के पौधे और फूलों के गुलदस्ते से सम्मान किया |

दिल्ली से दिलीप शर्मा की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.