विशेष (17/05/2022) 
पंजाब से गुजरने वाली इन ट्रेनों को, रद्द किया गया
मरम्मत से रेल यातायात प्रभावित होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार, मण्डी गोबिंदगढ़ स्टेशन पर नये प्लेटफार्म के कट एवं कनेक्शन को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. इसके चलते गोविंदगढ़ स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग व नॉन-इंटरलॉकिंग का काम शुरू कर दिया गया है. इन कामों के चलते रेलवे ने पंजाब से आने वाली 16 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और 18 रूटों का रूट बदल दिया है। बता दें कि, यह मरम्मत कार्य 24 मई तक चलेगा।

रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों में 14606 जम्मू तवी-हरिद्वार एक्सप्रेस, 04141 प्रयागराज-उधमपुर एक्सप्रेस, 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस, 22317 सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12053-54 हरिद्वार-जनपड़ 40, जनपड़ 42 जंपार, अमर अमृतसर अमृतसर एक्सप्रेस, 14681-82 शामिल हैं। जालंधर सिटी-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, 04142 उधमपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस, 04651 जंगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 14605 हरिद्वार-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 22551 दरभंगा-जालंधर-जे11 सिटी एक्सप्रेस, 22318 जम्मू तवी-सियालदह एक्सप्रेस, 22552 जालंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस।


पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.