विशेष (22/05/2022) 
पंजाब सहित गैर भाजपा शासित राज्य कम से कम 10 रुपया पेट्रोल, 10 रु. डीज़ल व 200 रु. रसोई गैस के दामों में प्रदेश की टैक्स वेट कम कर जनहित में राहत दे – चुग
भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय महामंत्री  तरूण चुग ने , भारत के यशस्‍वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी द्वारा 9.30 रु. पेट्रोल, 7.30 रु. डीजल व 200 रु. रसोई गैस पर कम करने के निर्णय को सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी सरकार का धन्यवाद व सराहनीय व स्वागत योगय कदम है, गरीब, मध्‍यवर्गीय व जनहितैषी है। पेट्रोल, डीज़ल व रसोई गैस के दाम में बड़ी  राहत  सराहनीय, स्वागत योग्य कदम है।  चुग ने कहा कि, विश्‍व के अंदर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की मार झेल रही ,विश्‍व की अर्थव्‍यवस्‍था, दुनिया भर में छायी आथर्कि मंदी, निराश, हताशा के वातावरण में भी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी ने भारत देश में न तो मंदी आने दी और ना ही निराशा व हताषा का वातावरण आने दिया और न ही आर्थिक कमजोरी आने दी, उल्‍टा आत्‍मनिर्भर भारत के तहत देश की अर्थव्‍यवस्‍था, व्‍यापार, उद्योग को नई ताकत प्रदान की। कोविड की इस महामारी से बचाने के लिए 200 करोड़ के लगभग कोविड की फ्री वैक्‍सीनेशन लगवाई तथा पिछले 2.5 वर्षों से 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया जा रहा है। 
चुग ने कहा कि, अब प्रधानमंत्री मोदी जी ने विश्‍व की गंभीर परिस्थितियों, रूस व युक्रेन युत्र से उभरे पेट्रौल, डिजल व गैस के दामों में बढ़ोत्तरी से देश में गरीब जनता, मध्‍यवर्गीय जनता को बचाने के लिए दूसरी बार बड़ी राहत दी, जिससे 9.30 रु. पेट्रोल, 7.30 रु. डीजल व 200 रु. रसोई गैस में कमी की है, जोकि सराहनीय है, दुरगामी व योग्‍य कदम है। यह बताता है कि, प्रधानमंत्री के मन में किस प्रकार गरीबों के लिए चिंता है और उनकी सरकार का हरेक कदम गरीब व मध्‍यवर्गीय परिवारों को ध्‍यान में रखकर लिया जाता है।   चुग ने पंजाब आदि गैर भाजपा शासित राज्‍यों की सरकारों जैसे कि राजस्‍थान, तेलंगाना, तमिलनाडु, झारखंड, छत्तीसगढ़, वेस्‍ट बंगाल, दिल्‍ली, केरला से अपिल की कि, वो भी  नरेंद्र मोदी जी केंद्र सरकार की तर्ज पर कम से कम 10 रु. पैट्रोल, 10 रु. डीजल के दाम तथा 200 रु. रसौई गेस के वेट के साथ कम कर राहत दें |

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.