राष्ट्रीय (24/05/2022) 
एनडीएमसी क्षेत्र दिल्ली जल बोर्ड से पीने योग्य पानी के अपने वैध हिस्से से वंचित

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) - सदस्यश्री कुलजीत सिंह चहल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है, जिसमे उन्होने  एनडीएमसी क्षेत्र में पानी की कमी के संबंध में जिक्र किया है

 

इस जल संकट के बारे में श्री चहल ने आज नई दिल्ली पालिका परिषद मुख्यालय पालिका केंद्र में प्रैस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि ऐसा महसूस किया जा रहा है कि एनडीएमसी क्षेत्र पिछले लगभग 15 दिनों से पीने योग्य पानी के अपने वैध हिस्से से वंचित है और 125 एमएलडी की सामान्य आपूर्ति के स्थान पर पानी की औसत आपूर्ति 60-70 एमएलडी के बीच ही हो रही है। हमारे सरकारीगैर सरकारीनिजी आवासीय कॉलोनियों के साथ झुग्गी झोपड़ियों तक में पीने के पानी की समस्या से जीवन दूभर हो रहा है । 

 

श्री चहल ने यह भी कहा कि एनडीएमसी के साथ सौतेला व्यवहार न केवल एनडीएमसी के निवासी के सामान्य जीवन को प्रभावित कर रहा है बल्कि निवासियों के वैध अधिकार के खिलाफ भी है। जल ही जीवन का आधार है और इसी में कटौती जीवन को यातनामय बना रही है। सेंट्रल कन्ट्रोल रूम से टैंकर भेजने के लिये भी पर्याप्त जल वहां नही है । 

 

एनडीएमसी के सदस्यश्री चहल ने मुख्यमंत्री को झूठे चुनावी वादों के बारे में याद दिलाया जो उन्होने मीडिया में मुफ्त पानी और मुफ्त बिजली के बारे में विज्ञापनों इत्यादि के माध्यम से प्रचारित किए थेइस बारे में उन्होने कहा कि वास्तविक तथ्य  मुफ्त पानी के बारे में भूल जाओनागरिकों को पीने योग्य पानी का वैध हिस्सा भी नहीं मिल रहा है। 

 

उन्होने यह भी बताया कि पानी की सुचारू आपूर्ति न होने से सामान्य जन की आजीविका भी बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। प्राइवेट ही नही सरकारी कर्मचारियों को भी आफिस में पहुंचना मुश्किल हो रहा है। इसके अतिरिक्त अस्पतालों - एम्सआरएमएलसफदरजंगलेडी हार्डिंग में पर्याप्त जलापूर्ति नहीं हो रही हैजिससे रोगियों का जीवन खतरे में है । 

 

विद्यालयों में बोर्ड की परीक्षाओं के छात्र-छात्राओं को भी पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। साथ ही साथ धार्मिक स्थलों चाहे मन्दिर हो या गुरुद्वारा हो, सभी के दर्शनार्थी पीने के पानी को तरस रहे है। 

 

उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि एनडीएमसी क्षेत्र जो उनका  निर्वाचन क्षेत्र है उसके निवासियों के साथ इतना बुरा व्यवहार करना बंद करें, जिससे वे पीने के पानी से भी वंचित हो गए हैं। उन्होने कहा कि आपके बहाने/दोषारोपण कि दिल्ली को हरियाणा से पानी की कम आपूर्ति यह भी गलत है क्योंकि आज के समाचार पत्र में हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री ने पंजाब सरकार (आम आदमी सरकार) से पानी के अपने मूल हिस्से को बहाल करने का अनुरोध किया है। श्री चहल ने कहा कि दिल्ली में जलापूर्ति में कटौती की समस्या आपके दिल्ली जल बोर्ड में कुप्रबन्धनभ्रष्टाचार और पाइप लाइनों में पचास प्रतिशत लीकेज के कारण ही हैजो मुख्यमंत्री कि अक्षमता का पर्याय ही है, इसका भुगतान दिल्ली की जनता पानी के लिए तरसते हुए करने को विवश है । 

 

श्री चहल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि दिल्ली के निर्दोष निवासियों के कल्याण और स्वास्थ्य की कीमत पर इस प्रकार की गंदी राजनीति में शामिल होना बंद करेंविशेष रूप से उनके निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों के प्रति,  जिन्होंने उनको वोट दिया है। 

 

उन्होने दिल्ली के मुख्यमंत्री से तुरंत हस्तक्षेप करने कि मांग की और दिल्ली जल बोर्ड को एनडीएमसी की पानी की आपूर्ति को सामान्य करने का निर्देश देने का अनुरोध किया 

Copyright @ 2019.