विशेष (24/05/2022) 
जम्मू-कश्मीर के समाजसेवी दलबीर सिंह जसरोटिया समेत भाजपा नेताओं ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन
केजरीवाल सरकार द्वारा स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क, महिला सुरक्षा, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा और वाईफाई समेत तमाम क्षेत्रों में किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर लगातार लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय ने आज, जम्मू-कश्मीर से समाजसेवी दलबीर सिंह जसरोटिया के साथ अन्य साथियों को टोपी और पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के ‘आप’ प्रभारी गौरव शर्मा भी मौजूद थे।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता, विधायक और विधानसभा में चीफ व्हिप दिलीप पांडेय ने कहा कि, केजरीवाल मॉडल और आम आदमी पार्टी की काम की राजनीति से प्रभावित होकर न सिर्फ दिल्ली से बल्कि पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों और अलग-अलग पार्टियों से लगातार लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज जम्मू-कश्मीर से दलबीर सिंह जसरोटिया जी ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा। उनके साथ जम्मू से सैंकड़ों साथियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मैं सभी का आम आदमी पार्टी में हार्दिक स्वागत करता हूं।

दलबीर सिंह जसरोटिया का परिचय
दलबीर सिंह सामाजिक और राजनीतिक रूप से अपने क्षेत्र के एक सक्रिय सदस्य रहे हैं। वह कई एनजीओ से जुड़कर लोगों की सेवा करते रहे हैं। जिसके कारण उनके क्षेत्र में उनकी एक महत्वपूर्ण सामाजित छवि बनी हुई है। उनका मुख्य लक्ष्य विशेषकर जम्मू-कश्मीर के लोगों की सेवा करते रहना है।

दलबीर सिंह जसरोटिया ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर कहा कि, आम आदमी पार्टी आम लोगों को एक अपनेपन का एहसास कराती है। आज पंजाब में पार्टी की जीत देखकर जम्मू-कश्मीर के लोगों में भी बदलाव की उम्मीद जगी है। हम सभी का यही प्रयास रहेगा कि पार्टी के संगठन में जुड़कर इसके कार्यों को पूरी देश तक पहुंचाना है।

जम्मू-कश्मीर से आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले अन्य साथियों में निम्नलिखित नाम शामिल हैं

1. लकी शर्मा, सदस्य, यूथ वेलफेयर सोसाइटी, कठुआ
2. अमित शर्मा, महासचिव, अधिवक्ता परिषद, जिला कठुआ
3. दविंदर सिंह, समाजसेवी
4. अभिषेक अंडोत्रा, उपाध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मंडल, जिला कठुआ
5. जगदीप जामवाल, नेशनल कॉन्फ्रेंस वर्कर
6. रन्दीप सिंह, उपाध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मंच, जिला कठुआ
7. अंकुश कटल, व्यापारी

इनके साथ जम्मू-कश्मीर से अन्य सैंकड़ों साथियों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की |

Copyright @ 2019.