विशेष (24/05/2022) 
क्या कल केजरीवाल एनडीएमसी काउंसिल मीटिंग में आएंगे- कुलजीत चहल
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) - सदस्य,कुलजीत सिंह चहल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है, जिसमे उन्होने ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से काउंसिल मीटिंग में नहीं आने का डर पूछा है।

चहल ने आज नई दिल्ली पालिका परिषद मुख्यालय पालिका केंद्र में प्रैस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बताया कि केजरीवाल दिनांक 31.03.0221, 07.01.2022, 23.02.2022 30.03.2022 को परिषद की कई बैठकों में शामिल नहीं हुए। इनमे दिल्ली के मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल की अनुपस्थिति में जनता के हित में 26 मदों को अनुमोदित किया गया था। इसमे “हर घर जल योजना”, “स्वच्छता छात्रवृति”, हनुमान वाटिका का पुनर्विकास आदि योजनाएँ लागू की।

चहल ने पत्र में यह भी लिखा है कि मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति यह भी बताती है कि वें इन योजनाओं का बहिष्कार कर रहे है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली मॉडेल की बात करते है और  NDMC में विकास के नाम आपकी मानसिकता जीरो है। आपकी अनुपस्थिति यह बताती है की या तो वें फेयर डिबेट से डरते हैं या कामचोर हैं और सिर्फ पॉलिटिकल बाते करना चाहते हैं।  

उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वह कल कि मीटिंग में अवश्य आए और आगे होने वाली सभी परिषद कि बैठकों में भी भाग ले, जो क्षेत्र के निवासियों के हित, लाभ और कल्याण के लिए होती है। उन्हे अपने क्षेत्र से विधायक जिन्होने चुना है उनके लिए पूछा है कि ऐसा कौन सा डर है जिसके कारण वे काउंसिल मीटिंग में लगातार नहीं आ रहे है।
Copyright @ 2019.