विशेष (26/05/2022) 
मुख्यमंत्री मान ने नया इतिहास रचा है : अजिन्दर
माय वे ह्यूमन वैलफेयर सोसाइटी की प्रमुख व समाज सेविका अजिन्दर कौर ने , पँजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा अपनी सरकार के सहयोगी स्वास्थ्य मंत्री पर भृष्टाचार की शिकायत मिलने पर की गई ठोस कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा कि, भारतीय लोकतंत्र में हमेशा ही नई बनी सरकार पर पूर्व सरकार की जांच के नाम पर एक्शन लेने के आरोप लगते रहे है,  लेकिन पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने जनता को पारदर्शी सरकार देने के किये हुए वायदे को निभाते हुए, सरकार बनने के 65 दिनों में ही अपनी सरकार के मंत्री पर खुद के द्वारा की गई जांच पर ही सख्त एक्शन लेते हुए मंत्रिपद से हटाया भी व गिरफ्तार भी करवाया और सबसे बड़ी बात किसी भी विपक्षी दल के बोलने से पहले ही अपनी नैतिक जिम्मेवारी व जनता से किये वायदे को पूरा करते हुए, भगवंत मान ने यह इतिहास रच दिया आज़ हर पँजाब वासी को उनपर गर्व है

अजिन्दर ने कहा कि, अब जनता को भृष्टाचार मुक्त सिस्टम मिलने की उम्मीद पुख्ता हो गई है व अब मुख्यमंत्री को पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान स्वास्थ्य विभाग स्थानीय निकाय विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा अलाट किये गए ,कामो व खरीदे गए बड़े टेंडरों की उच्चस्तरीय जांच करवाएं ताकि, जनता की खून पसीने की कमाई को अपने स्वार्थ हेतु दोनो हाथ से लूटने वाले नेताओं व अफसरशाही को सबक मिल सके  

मुख्यमंत्री के इस एक्शन से रिश्वतखोरी की सोच रखने वालों को भी, अपनी कार्यशैली में सुधार करना पड़ेगा |

पंजाब से राजकुमार शर्मा की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.