विशेष (27/05/2022) 
नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा ने किया , ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की प्रमुख शाखा संस्कार रंग टोली (टी.आई.ई.) की शुरुआत वर्ष 1989 में हुई थी , जो वर्तमान में देश की प्रमुख व महत्वपूर्ण शैक्षणिक केंद्र के रूप में स्थापित है । इसके माध्यम से बच्चों के सर्वांगिन विकास के संदर्भ में शिक्षा के साथ रंगमंच को जोड़ने का कार्य किया जाता है ।
 
संस्कार रंग टोली द्वारा 08 से 16 वर्ष तक के आयु समूह के बच्चों के लिए प्रति वर्ष ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया जाता है । इस कार्यशाला का मुख्य उद्येश्य बच्चों में सामाजिक एकजुटता लाना है । इस माध्यम से उन्हें रंगमंचीय गतिविधियों द्वारा खेल – खेल में ही अपने आस – पास के वातावरण के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास किया जाता है ।
 
इस संदर्भ में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय निदेशक प्रो. (डॉ.) रमेश चंद्र गौड़ ने कहा कि, कोविड महामारी के कारण यह आयोजन दो वर्षों से ऑनलाईन माध्यम से संचालित किया गया । इस वर्ष यानी महामारी के पश्चात हमें खुशी है कि हमारे प्रशिक्षक बच्चों को आमने सामने प्रशिक्षण देंगे । इस वर्ष ग्रीष्मकालीन कार्यशाला 25 मई से 26 जून, 2022 तक दिल्ली एवं एन. सी. आर. के 09 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है । इस कार्यशाला के 20 समूहों में लगभग 600 बच्चे भागीदारी कर रहे हैं । जिसका संचालन लगभग 50 विशेषज्ञों एवं सहायकों द्वारा किया जा रहा है ।  
 
अपने संबोधन में रानावि निदेशक प्रो. (डॉ.) रमेश चंद्र गौड़ ने यह भी कहा कि , संस्कार रंग टोली सालों भर बच्चों को रंगमंच के माध्यम से संस्कारित करने का कार्य करता है । इस विशेष कार्यशाला में हमारे प्रशिक्षक सैकड़ों बच्चों में अलग अलग स्थानों पर जाकर उनके भीतर के सकारात्मक ऊर्जा को और अधिक निखारने का प्रयास करते हैं । हम यह भी चाहते हैं कि अगले वर्ष से हमारे प्रशिक्षक सिर्फ़ राजधानी दिल्ली – एन.सी.आर. तक ही सीमित न रहें.. बल्कि देश के विभिन्न भागों में जाकर बच्चों में नव संस्कार सृजित करें ।
·

Copyright @ 2019.