विशेष (23/06/2022) 
जालंधर में प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना के अधीन, 71165 एलपीजी कनेक्शन दिए
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूआई) के अधीन अब तक जिले में कुल 71165 घरेलू एलपीजी कनेक्शन जारी किए जा चुके है।इस बात का खुलासा करते हुए, बुधवार को डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने बताया कि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के पहले चरण के अधीन जिले में 70433 एलपीजी कुनैक्शन जारी किए गए है, जिसमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) द्वारा 35001, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) द्वारा 17365 और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) द्वारा 18067 कनेक्शन शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि, PMUY के दूसरे चरण में 732 कनेक्शन पहले ही जारी किए जा चुके है, जिनमें से 285 कनेक्शन आईओसीएल 188 एचपीसीएल और 259 बीपीसीएल की तरफ से जिलें को जारी किए गए है।
डिप्टी कमिशनर ने कहा कि, इस योजना के तहत एससी, एसटी, बीसी, गरीब परिवारों की बालिग महिलाओं, नीला कार्ड धारक और उनके परिवार के किसी भी सदस्य को पहले रसोई गैस के नाम पर एलपीजी के नाम पर कनेक्शन नहीं है कनेक्शन जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि, आवेदक महिला ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से अपना नाम दर्ज करा सकती है या औपचारिकता पूरी करने के बाद नजदीकी एलपीजी गैस एजेंसी से संपर्क किया जा सकता है। योजना के तहत पहला भरा हुआ सिलेंडर और चूल्हा मुफ्त दिया जाता है। इसके बाद योजना के लाभार्थियों को 220 रुपये प्रति सिलेंडर भरने की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। घनश्याम थोरी ने अधिकारियों को इस योजना के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए पंचायतों और नगर परिषदों के माध्यम से जिले में अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
डिप्टी कमिशनर ने कहा कि, इस संबंध में किसी भी प्रकार की सहायता/जानकारी के लिए लोग फूड एवं सिविल स्पलाई विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों से 87250-66777 पर या जिला प्रशासकीय परिसर गेट-2 जिला फूड एवं सिविल स्पलाई विभाग दफ्तर में पहुंचा सकते है।

पंजाब से अश्विनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.