विशेष (27/06/2022) 
60 से ज्यादा वारदातें करने वाले, 5 आरोपियों को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया
लुधियाना शहर में बढ़ रही लूटपाट की वारदातों को नकेल डालते हुए, थाना साहनेवाल की पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी जब लूटपाट की योजना बना रहे, 5 आरोपियों को तेजधार हथियारों के साथ गुप्त सूचना के आधार पर  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया | जानकारी देते हुए एस•एच•ओ पवन कुमार ने बताया  की, आरोपी प्रवासी मजदूरों और राहगीरों को रात के समय तेज धार हथियारों के बल पर मोटरसाइकिल और मोबाइल की लूटपाट करते थे | आरोपी ज्यादातर वारदातें कंगनवाल,डाबा,लोहारा,फोकल प्वाइंट,मोतीनगर,इंडस्ट्री  एरिया में वारदातें करते थे |आरोपी अब तक 60 से ज्यादा वारदातें कर चुके हैं| आरोपियों की पहचान गुड्डू कुमार उर्फ दीपू पुत्र केशव सिंह ग्यासपुर,अभी चौहान पुत्र राजेश चौहान ग्यासपुर,सनी कुमार पुत्र राजूदास शेरपुर,टन्ना पुत्र दिनेश कुमार शेरपुर,सूरज पुत्र मुकेश ग्यासपुर के रूप में हुई है| आरोपियों से वारदातों में इस्तेमाल किए गए 5 मोटरसाइकिल,14 मोबाइल,एक देसी कट्टा, 3 दातर बरामद हुए हैं| कुछ आरोपियों पर पहले भी मुकदमे दर्ज हैं और जमानत पर थे | पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है

पंजाब से राजकुमार शर्मा की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.