विशेष (09/07/2022) 
विधान सभा में अग्निपथ पर विरोध का प्रस्ताव पारित करवाना केवल फिल्मी ड्रामा : तरुण चुघ
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बयान जारी कर कहा है की, प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार अग्निपथ योजना पर युवा पीढ़ी के समक्ष कांटे बिछा रही है। जब अग्निपथ योजना की घोषणा हुई थी, तब पंजाब सरकार ने इसे रोजगार के साथ जोड़ कर प्रदेश के सभी जिला के रोजगार दफ्तरों को पत्र जारी किया था। मुख्यमंत्री भगवंत मान अब इस योजना का विरोध इस लिए कर रहे है ताकि अपने राजनितिक आका दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल नाराज न हो जाए। 


 चुग ने कहा की, रोजगार  सर्जन विभाग का पत्र आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है। मान सरकार का इस महत्वकांक्षी योजना का विरोध करना अपनी ही सरकार द्वारा बनाई गई रीती-नीति से पीछे हटना है।सीएम मान अग्निपथ योजना के विरुद्ध विधान सभा में प्रस्ताव पारित करवा कर, जहां देश के संघीय ढांचे व सवैधानिक शक्तियों के विरुद्ध राग अल्प रहे है,लेकिन उन्हें याद रखना होगा की,  अग्निवीर योजना के अंतर्गत लाखों युवाओं ने भर्ती फार्म भर कर इस योजना पर मोहर लगाई है।कुछ दिनों के भीतर थल सेना की भर्ती के लिए अग्निपथ के लिए प्रार्थना पत्र मांगे जायेंगें,युवाओं में इस योजना के प्रति कितना जोश है सीएम मान को इसकी जल्द जानकारी हो जाएगी।  चुग ने सीएम मान से आग्रह किया, वह टकराव की राजनीती छोड़ सार्थक राजनीती कर प्रदेश के विकास के लिए केंद्रीय स्कीमों को लागु करें। अग्निपथ पर मान सरकार का दोहरा मापदंड प्रदेश के युवाओं के लिए कारगर नहीं है। पंजाब ने सदैव देश की रक्षा के लिए कुर्बानियां दी है। यह सिलसिला मान के आदेश पर रुकने वाला नहीं है।

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.