विशेष (31/07/2022) 
नारायणा इंस्टिट्यूट ने 11वीं और 12वीं क्लास में आए टॉपर बच्चों को सम्मानित किया
शनिवार को द्वारका सेक्टर 12b में स्थित,  होटल द रॉयल गैलेक्सी में 11वीं और 12वीं क्लास में आए टॉपर बच्चों को सम्मानित किया  गया, जिसमें मुख्य अतिथि आईएस देवेश सिंह शामिल हुए, इसके अलावा हरियाणा के केंद्रीय विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार सुनील गुप्ता, उत्तरी जिला के उपनिदेशक राजवीर सिंह, दिल्ली शिक्षा निदेशालय, आईपी विश्वविद्यालय की पीआरओ नलिनी रंजन, आदि अतिथिगण शामिल हुए, टॉपर बच्चों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए,  द्वारका ब्रांच नारायणा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर पवन जी ने कहा कि, इस मोटिवेशन के द्वारा  बच्चे अपने लक्ष्य को निर्धारित करेंगे, नारायणा इंस्टिट्यूट का आईआईटी, मेडिकल  , ओलंपियाड इन सभी  क्षेत्रों में अच्छे बच्चों को सवारने का उनको, मार्गदर्शन देने का, और उनको उचित शिक्षा का अवसर देने का  हमेशा प्रयास रहता है, दसवीं क्लास में जिन बच्चों के 95% से ऊपर आए हैं उनको हम फ्री कोचिंग और 100% स्कॉलरशिप देंगे, जो बच्चे कमजोर हैं उन्हें हम जिस सब्जेक्ट में कमजोर हैं उन्हें   हमारे टीचर सहायता देते हैं  शिक्षा हमारी संपत्ति है जिससे हमारे बच्चे, परिवार, समाज  और देश तरक्की करता जाएगा |

दिल्ली से दिलीप शर्मा की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.