विशेष (14/08/2022) 
बाबा गंगनाथ दंगल में 10 लाख के पुरस्कार पहलवानों को बांटे जायेंगे- दिलबाग पहलवान
कॉमनवेल्थ गेम्स बॉक्सिंग के कांस्य पदक खिलाडी के रोहित टोकस का भी होगा सम्मान।
 आजादी से पूर्व जन्माष्टिमी के उपलक्ष्य पर आयोजित होता आ रहा बाबा गंगनाथ दंगल का आयोजन इस बार 18 अगस्त को मुनिरका  गांव में किया जाएगा। दिलबाग पहलवान के अनुसार दंगल की सबसे बडी कुश्ती 1 लाख रूपये की रखी गई है। जिसके उपविजेता पहलवान को 51 हजार रूपये पुरस्कार मिलेंगे।  उसके अलावा पांच कुश्तियों 21-21 हजार रूपयों की पांच, 11-11 हजार रूपये की दस 51 सौ रूपये की 20 कुश्तियों होगी। कमेटी सदस्य चतर सिंह ने बताया 11 सौ रूपये की 100 कुश्ती, 500 रूपये की दो सौ कुश्ती तथा मौके पर अन्य इनामों की भी घोषणा की जायेगी। 
जूडो कोच समुंद्र टोकस लाला पहलवान ने बताया कि, इस अवसर पर बर्घिमम में बॉक्सिंग स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाले रोहित टोकस को भी सम्मानित किया जाएगा। रोहित इसी गांव के निवासी है।
बाबा गंगनाथ अखाडृा परिषद के सदस्य दिलबाग पहलवान, चतर सिंह टोकस, कुक्कु पहलवान, राजपाल टोकस, मोनू  रोबिन टोकस तथा प्रदीप मलिक व समुंद्र लाला टोकस ने संयुक्त रूप से कहा कि,  कुश्तिया सभी गांव वालों के सहयोग से प्रत्येक साल आयोजित की जाती है। यहीं नहीं दंगल में आने वाले पहलवान को हाथ मिलकर दूसरे पहलवान को भिडंत के लिए आमंत्रित करना होता है। जिसके उपरांत दोनों पहलवान कुश्ती कर अपना इनाम पाते है। दंगल दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। जिसमें करीबन आठ से दस लाख रूपये के पुरस्कार पहलवानों को वितरित किए जायेंगे।

Copyright @ 2019.