विशेष (23/08/2022) 
यूजीसी द्वारा प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस पर प्रोफेशर लगाए जाने की डीटीए कड़े शब्दों में निंदा करता है;-डा हंसराज सुमन।
आम आदमी पार्टी से संबद्ध शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (डीटीए ) ने यूजीसी के प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस के निर्णय की कड़े शब्दों में निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा है कि अब बिना शैक्षिक योग्यता , डिग्री व पीएचडी के विश्वविद्यालयों-कॉलेजों में प्रोफेसर बन सकेंगे। इससे उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में कमी आएगी साथ ही  देशभर के शोधार्थियों  में  यूजीसी के इस कदम को लेकर गहरा असंतोष व्याप्त है।  उनका कहना है कि, एक तरफ सरकार शोध की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  क्वालिटी एजुकेशन की बात करती है तो वहीं दूसरी ओर बिना डिग्री प्रोफेसर नियुक्त करने की सलाह दे रही है ।
पत्रकार विजय कुमार से एक बातचीत  में  दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन ( डीटीए ) के अध्यक्ष डॉ. हंसराज सुमन ने कहा, हाल ही में यूजीसी की 18 अगस्त को बैठक आयोजित हुई थी जिसमें जिसमें तीन प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी । इसमें सबसे प्रमुख प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस है । प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस को मंजूरी के बाद अब विश्वविद्यालयों में नेट और पीएचडी के बगैर भी बनकर सेवाएं देने का जो रास्ता खोला गया है इससे उच्च शिक्षा में आ रहे योग्य शोधार्थी प्रभावित होंगे जो वर्षाे से कठिन परिश्रम करके पांच वर्षाे के बाद पीएचडी डिग्री प्राप्त करते हैं। ऐसी स्थिति में अब शोधार्थी उच्च शिक्षा से मुंह मोड़ लेंगे। उन्होंने यह भी बताया है कि, इसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में शैक्षिक योग्यता के बिना भी प्रोफेसर बनकर दो साल तक वे अपनी सेवाएं दे सकेंगे। डॉ.सुमन का कहना है कि केंद्र सरकार विश्वविद्यालयों-कॉलेजों में भी अग्निपथ योजना लागू करना चाहती है जो शॉर्ट टर्म के लिए नई शिक्षा नीति के तहत प्रोफेसर के पदों को ठेके पर रखना चाहती है जिसका डीटीए पुरजोर विरोध करेगा । 
 डॉ. सुमन  ने बताया है कि, प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस के अंतर्गत जिन शिक्षकों की नियुक्तियां की जानी है इसमें गायक , नृत्यक,खेल, उद्योग , समाजसेवी से लेकर अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल किए गए है। उन्होंने बताया है कि, आईआईटी और आईआईएम में पहले से प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस योजना लागू है लेकिन यदि केंद्रीय विश्वविद्यालयों में इसे लागू किया जाता है तो शिक्षकों के हजारों पदों को समाप्त कर दिया जायेगा जिसका डीटीए हर स्तर पर विरोध करेगा।

दिल्ली से विजय कुमार की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.