विशेष (24/08/2022) 
बौद्धिक संपदा, कार्य क्षमता बढ़ाने एवं संतोषजनक सर्विसेस मुहैया करवाने के लिए प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स बेहद जरूरी: प्रमुख सचिव राहुल भंडारी
निपुण कर्मचारी समूह बनाने, मॉडर्न एजुकेशन सिस्टम को बढ़ावा देने एवं शिक्षण संस्थानों में बेहतर माहौल बनाने के लिए आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) ने प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स (पी.डी.पी) की शुरुआत की है, यह शुरुआत ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (ए.आई.सी.टी.ई ) से मिलकर की गई है! यूनिवर्सिटी से शुरू किये इन पी.डी.पी का लक्ष्य पंजाब भर के तकनीकी शिक्षण संस्थानों में प्रभावी नेतृत्व अभ्यास करवाना, बेहतर प्रबंधन एवं संचार को कौशल बनाना, डेटा हैंडलिंग की जानकारी देना, खरीद एवं बजटीय मुद्दों को संभालना, आत्म-विश्लेषण तथा करियर विकास को बढ़ाना एवं ई-लर्निंग, ई-ऑफिस को क्रमनुसार पूरा करवाने की योजना है! यह पी.डी.पी 12 दिवसीय होगा! अपनी तरह के इस पहले पी.डी.पी की शुरुआत यूनिवर्सिटी के मुख्य परिसर जालंधर-कपूरथला हाईवे से तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक सिखलाई विभाग के प्रमुख सचिव एवं यूनिवर्सिटी के कुलपति राहुल भंडारी, आई.ए.एस, द्वारा की गई, उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित करते हुए श्री भंडारी ने कहा कि, बौद्धिक संपदा, कार्य क्षमता बढ़ाने एवं संतोषजनक सर्विसेस मुहैया करवाने के लिए प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स बेहद जरूरी हैं! उन्होंने वर्तमान बदलाव के दौर में यूनिवर्सिटी सहित प्रदेश के विभिन्न तकनीकी शिक्षण संस्थानों में प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स को चलाने की व्यवस्था करने एवं सफल योजना को जल्द लागू करने की बात कही, राहुल भंडारी ने कहा "पंजाब के सरकारी तकनीकी शिक्षण संस्थान, खासकर प्रदेश की दोनों तकनीकी यूनिवर्सिटीज आई.के.जी पी.टी.यू जालंधर-कपूरथला एवं एम.आर.एस पी.टी.यू बठिंडा देश-विदेश के स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल एजुकेशन देने में अग्रणी है, यह इंस्टीटूट्स भविष्य में और आगे बढ़ें, इसलिए इनके स्टाफ की प्रोफेशनल डेवलपमेंट एवं ट्रेनिंग बेहद जरूरी है!" 12  दिवसीय इस पी.डी.पी में आर.टी.आई हैंडलिंग, स्टोर एंड परचेस, लीडरशिप इमर्जिंग डीमेंशन, ई-ऑफिस, इमोशनल इंटेलिजेंस, सेल्फ अवेरनेस, फिजिकल एंड मेन्टल हेल्थ, जेंडर सेन्सिटिज़ेशन एंड सेक्सुअल हैरेसमेंट, सेल्फ एनालिसिस एंड करियर ग्रोथ, फाइनेंस तथा नेशनल एजुकेशन पॉलिसी जैसे विषयों पर ट्रेनिंग भी दी जाएगी!
यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा ने अपने स्वागत भाषण में बताया कि यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट, ए.आई.सी.टी.ई कोऑर्डिनेटर एवं रजिस्ट्रार कार्यालय इस पी.डी.पी प्रोग्राम को हर कर्मचारी-अधिकारी तक ले जाने को प्रयासरत है, उन्होंने इस शुरूआत को पंजाब की तकनीकी शिक्षा में आगे बढ़ते क़दमों में मिसाली कदम बताया! इस अवसर पर डीन प्लानिंग एंड डेवलपमेंट डा.आर.पी.एस बेदी, डीन अकादमिक विकास चावला, कंट्रोलर परीक्षाएं डा.परमजीत सिंह, वित्त अधिकारी डा.सुखबीर वालिया, कोऑर्डिनेटर प्रो (डा) राजीव चौहान , सहायक प्रोफेसर डा. मनदीप कौर व अन्य उपस्थित रहे |

पंजाब से  अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.