विशेष (02/09/2022) 
भारत रक्षा मंच संगठन ने अंकिता हत्याकांड के आरोपी, शाहरुख को फांसी दिए जाने की मांग की
भारत रक्षा मंच संगठन ने झारखंड के दुमका में हुई अंकिता हत्याकांड के आरोपी शाहरुख को फांसी दिए जाने की मांग की, भारत रक्षा मंच संगठन ने कहा कि, जेल  इनके लिए जन्नत है, इनका परिवार क्या शिक्षा देता है, इनका मजहब इन्हें क्या सिखाता है इस मामले को लेकर किसी मौलवी का वक्तव्य नहीं आता, इनकी हरकतों से पता चलता  है  कि इन्होंने यहां पर सीरिया राज कर दिया है, इससे इनकी मानसिकता का भी पता चलता है कि, सरकार  को कानून  सख्त करने की जरूरत है  जिससे तुरंत आरोपी को सजा दी जाए, यह सोची समझी साजिश थी और इस मामले की एनआईए द्वारा जांच हो, इनका जो सोचे हैं भारत को ghazwa-e-hind बनाने का उसी का यह एक भाग है,हमारा कानून भी ढीला - ढाला है जिससे अपराधी इससे बच रहे हैं, ऐसे अपराध करने की हिम्मत बारंबार नजर आ रही है, जब तक मुसलमानों के पढ़े लिखे समझदार लोग ऐसे मामलों की निंदा नहीं करते, तब तक ऐसे समुदायों से ऐसे लोग  निकलते रहेंगे |

दिल्ली से दिलीप शर्मा की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.