विशेष (08/09/2022) 
बच्चों को स्कूली स्तर से ही कानूनी साक्षर बनाया जाए: न्यायाधीश सुशांत चंगोत्रा विशेष सचिव डीएसएलएसए
अंर्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण (पूर्वी, उत्तर-पूर्वी और शाहदरा) ने शिक्षा उपनिदेशक (पूर्वी, उत्तर-पूर्वी और शाहदरा) के सहयोग से पूर्वी दिल्ली के सर्वोदय बाल विद्यालय, वेस्ट विनोद नगर में स्कूली बच्चों को कानूनी साक्षर बनाने के उद्देश्य से “कानूनी साक्षरता- आज की प्राथमिकता नामक एक अभियान का शुभारंभ किया l 
इस अवसर पर दिल्ली राज्य विधिक सेवाएँ प्राधिकरण के विशेष सचिव सुशांत चंगोत्रा, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे l 
मुख्य अतिथि ने अपने संदेश में विद्यार्थियों को कानूनी साक्षरता का अर्थ व महत्व समझाया l उन्होंने कहा कि कानूनी साक्षर नागरिक देश निर्माण में व समस्याओं के निवारण में विशेष सहयोग दे सकते हैं l यदि बच्चों को स्कूली स्तर से ही कानूनी साक्षर बनाया जाए तो वे समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं l
इस अवसर पर जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण (पूर्वी) की सचिव साइमा जैन, जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण (उत्तर-पूर्वी) के सचिव विनीक जैन, जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण (शाहदरा) के सचिव प्रनत कुमार जोशी, शिक्षा उपनिदेशक (पूर्वी) डॉ. जावेद कमर, शिक्षा उपनिदेशक (उत्तर-पूर्वी) रजिया बेगम व स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. एल. के. दुबे आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे l
दिल्ली से विजय गौड़ ब्यूरो चीफ की विशेष रिपोर्ट

Copyright @ 2019.