विशेष (11/09/2022) 
कुलपति धनञ्जय जोशी के निर्देशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
दिल्ली टीचर्स विश्वविदयालय द्वारा विश्वविदयालय सभागार में कुलपति धनञ्जय जोशी के  कुशल निर्देशन में राष्ट्रीय  शिक्षा नीति : कनेक्टिंग दा डॉट्स  विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय  शिक्षा नीति के क्रियान्वन  पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जमीनी स्तर पर नीति के क्रियान्वन की , आज समय  की आवश्यकता है

उन्होंने कहा कि पालिसी बनाने के साथ साथ डॉट्स का कनेक्टिंग करना भी बहुत जरूरी जरुरी है उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि कनेक्टिंग न करने से भी हमने बहुत कुछ खोया है इस सम्बन्ध में अपना अनुभव साँझा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने बताया कि डीटेंशन पालिसी का दुष्प्र्भाव यह रहा कि पिछले तीन चार साल में कक्षा दसवीं में ऐसे बच्चों कि भीड़ बढ़ गयी जो  इंग्लिश का पूरा वाक्य तो क्या ,अक्षर का उच्चारण तक नहीं कर पाते है इसका कारण था कि कानून तो बन गया किन्तु तैयारी न होने के कारण लागु किया कानून डिजास्टर बन गया जिसके चलते कानून को सरकार को वापस लेना पड़ा 
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ड्राफ्टिंग समिति के सदस्य अनुराग बेहर ने दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी के रचनात्मक प्रयासों का उल्लेख करते हुए विश्वास प्रकट किया कि यूनिवर्सिटी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020  के क्रियान्वन में अग्रणी भूमिका निभाएगी संगोष्ठी में देश के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद  पद्मा एम सारंगपाणी, ग्रेटा डिसूजा , रमया वेंकटरमन ने भी अपने अनुभव एवं विचार साँझा किये  कार्यक्रम संयोजन में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार रजनीश सिंह की सक्रीय भूमिका रही 

यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने ब्यूरो चीफ विजय गौड़ को बताया कि  संगोष्ठी  का उद्देश्य एक संवाद को प्रोत्साहित करना है , राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और इसे प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए क्या करना होगा।इस  नीति पर  प्रस्तुत चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा और बहस करने के लिए प्रमुख हितधारकों और विशेषज्ञों को एक साझा मंच पर खुली चर्चा के लाया गया जो प्रयास निस्संदेह सफल रहा 
विजय गौड़ ब्यूरो चीफ की विशेष रिपोर्ट
Copyright @ 2019.