विशेष (24/11/2022) 
खेल फेडरेशन की मान्यता रदद। विभाग से लीव लेकर विदेश जा रहे रेलवे के खिलाडी
भारतीय नाम इस्तेमाल कर खिलाडियों को झूठ बोल विदेश ले जा रही है खेल फेडरेशन।
एक साल से खिलाडियों को झुठ बोल रही है खेल फेडरेशन कि खेल मंत्रालय से चल रही है उनकी बातचीत।


नई दिल्ली । रेलवे का खेल विभाग गैरमान्यता प्राप्त खेल
फेडरेशनों को लेकर कितना चौकन्ना है, इसका ताजा नमूना सामने आया है। रेलवे ने उस बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन की चौंपियनशिप में शामिल होने के लिए अपने खिलाड़ियों को छुट्टी दी है, जिसकी मान्यता खेल मंत्रालय ने रद्द की हुई है। 19 नवंबर को रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड की ओर से जारी पत्र के
मुताबिक, इन खिलाडियों को 6 से 12 दिसंबर तक के लिए छुट्टी दी गई है। दरअसल, 6 से 12 दिसंबर तक थाईलैंड में 13वें विश्व बॉडी बिल्डिंग एंड
फिजिक्स स्पोर्टस चौंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस चौंपियनशिप में इंडियन बॉडी बिल्डिर्स फेडरेशन, जिसकी मान्यता खेल मंत्रालय ने 1 जनवरी 2022 से रद्द की हुई है, भारत से करीब 100 से ज्यादा खिलाडियों को ले जाने का दंभ भर रही है। लेकिन सूत्रों ने बताया कि कुछ बिना मान्यता प्राप्त फेडरेशन इंडिया के नाम का इस्तेमाल कर खिलाड़ियों को बरगलाने का काम कर रही है, जिसमें से एक खेल फेडरेशन इंडियन बॉडीबिल्डर्स फेडरेशन
नाम की भी है। इंडियन बॉडी बिल्डिर्स फेडरेशन ने कथित तौर पर रेलवे से दो कोच और सात
खिलाडियों को चुना गया है। जिसके बाद रेलवे स्पोर्टस प्रमोशन बोर्ड ने इन खिलाड़ियों और कोच को इस चौंपियनशिप में शामिल होने के लिए स्पेशल केजूअल लीव दे दी है। गौरतलब है कि इंडियन बॉडी बिल्डिर्स फेडरेशन की मान्यता समाप्त हुए एक साल होने को जा रहे है, मगर किसी को इस बात की कानों कान खबर नहीं है। बल्कि फेडरेशन के आला पदाधिकारी खिलाडियों को एक वर्ष से झुठ बोल रहें है कि उनकी बात खेल मंत्रालय से चल रही है।

Copyright @ 2019.