विशेष (03/12/2022) 
आईपी यूनिवर्सिटी ने रजत जयंती पर जारी किया 'नया लोगो' व वार्षिक कलेंडर
नई दिल्ली । गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ (आईपी) यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को अपना सिल्वर जुबली स्थापना दिवस द्वारका कैंपस, ई ब्लॉक स्थित सेमिनार हॉल में मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ विवि के कुलपति पद्मश्री प्रो. डॉ महेश वर्मा व रजिस्ट्रार सुनिता शिवा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की। कार्यक्रम के दौरान विवि के विद्यार्थियों द्वारा क्लासिकल नृत्य व भांगड़ा से यहां उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इसके बाद कुलपति डॉ. वर्मा द्वारा आईपी विवि के 25वें वर्ष पूरे होने पर प्रो. मनदीप सिंह द्वारा बनाया गया नया लोगो के साथ-साथ वार्षिक कलेंडर भी जारी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, आज आईपी विवि बाल अवस्था के बाद युवा अवस्था में आ गया है। विवि का सफर कश्मीरी गेट से शुरू हुआ था जो आज बढ़ते हुए दो कैंपस के साथ तमाम तरह के रोजगार परक कोर्स के साथ युवाओं को नई दिशाएं दे रहा है। आज मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि, आईपी विवि दिन प्रतिदिन परिपक्व होता जा रहा है। यहां इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट्स कोर्स सहित एनएसएस व एनसीसी सेल है। उन्होंने कहा कि युवा विश्वविद्यालय होने के नाते हमारी जिम्मेदारी समाज के प्रति भी बढ़ती जा रही है। इसलिए इस रजत जयंती के अवसर पर विवि ने यह तय किया है कि हम 25 गांवों को गोद लेंगे जिसकी निगरानी यूनिवर्सिटी के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) सेल द्वारा की जाएगी। इसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेज की भी मदद ली जाएगी। कार्यक्रम के बाद द्वारका कैंपस स्थित 4500 केजी मेटल्स द्वारा निर्मित गांधी स्टैचु का अनावरण भी किया गया। 

पूर्व छात्रों को जोड़ने सहित सिक्का लॉन्च किया जाएगा...
विवि के कुलपति ने कहा कि, विश्वविद्यालय के 25 सालों की विकास यात्रा को दर्शाती एक शॉर्ट फिल्म भी बानाई जाएगी। विवि पूरा साल आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की है। जिसमें रजत जयंती कल्चरल कार्यक्रम अनुगूंज को बड़े ‌स्तर पर, रजत जयंती स्पोर्ट्स मीट, रजत जयंती एल्युमिनी मीट, आईपीयू हेल्थ मेला बड़े स्तर पर मनाने की बात कही है। कुलपति डॉ. वर्मा ने बताया कि हमारी कोशिश है कि, हम विश्व भर में बसे अपने पूर्व छात्रों को जोड़ने की दिशा में कार्य करेंगे। साथ ही विवि की अपनी एक म्यूजियम बनाने की दिशा में कार्य करेंगे। साथ ही डाक टिकट, सिक्का आदि जारी करेंगे।

दिल्ली से दिलीप शर्मा की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.