राष्ट्रीय (11/12/2022) 
जेएनयू में दिल्ली बेस्ट कैडेट प्रतियोगिता का आयोजन, अंबेडकर कॉलेज के वरुण और मेघा ने मारी बाजी
एनसीसी एलुमनी क्लब द्वारा जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की एनसीसी यूनिट 2 दिल्ली आरटी बैटी द्वारा दिल्ली बेस्ट कैडेट अवार्ड 2022 का आयोजन किया गया। जेएनयू परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में एनसीसी दिल्ली निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल आरके माथुर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जिन्होंने सर्वश्रेष्ठ कैडेटों को पुरस्कृत किया। कॉलेज स्तर पर छात्र कैडेटों की श्रेणी में अंबेडकर कॉलेज के सीनियर अंडर ऑफिसर वरुण शर्मा विजेता बने जबकि देशबंधु कॉलेज के सीनियर अंडर ऑफिसर पार्थ सारथी शर्मा उपविजेता रहे, राम लाल आनंद कॉलेज के सौरव पाल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। छात्रा कैडेटों की श्रेणी में अंबेडकर कॉलेज की मेघा प्रजापति जहां विजेता रही तो वही उपविजेता का खिताब भारती कॉलेज की सुनैना के नाम रहा। इसमें सांत्वना पुरस्कार लेडी श्रीराम कॉलेज की महिमा को प्रदान किया गया। विद्यालय स्तर पर छात्र कैडेटों की श्रेणी में रानी गार्डन स्कूल के सार्जेंट मोहम्मद फैज जहां विजेता बने तो वही उपविजेता नंद नगरी स्कूल के कैडेट अरुण कुमार रहे। इसमें सांत्वना पुरस्कार अर्वाचीन पब्लिक स्कूल के कैडेट धर्मेंद्र कुमार को प्रदान किया गया। स्कूल स्तर पर छात्रा कैडेटों की श्रेणी में चिल्ला गांव की कैडेट नेहा कुमारी जहां विजेता बनी तो वहीं यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल की प्रियंका जैन उपविजेता रहीं।  इसमें सांत्वना पुरस्कार न्यू अशोक नगर स्कूल की कैडेट मेघा को प्रदान किया गया।विजेता कैडेटों को पुरस्कार स्वरूप सीनियर कैडेटों को 5100/- रूपये प्रमाण पत्र प्रतीक चिन्ह और मेडल तो वहीं जूनियर कैडेटों को 3100/-रूपये प्रमाण पत्र, मेडल और प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर जेएनयू के एनसीसी कैडेटों ने मुख्य अतिथि मेजर जनरल आरके माथुर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एनसीसी दिल्ली निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल आरके माथुर ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में एनसीसी अपनी अहम भूमिका निभा रही है और एनसीसी कैडेटों को देश का अच्छा नागरिक बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाती है।

कैडेटों को संबोधित करते हुए जेएनयू के प्रो वाइस चांसलर प्रोफेसर कहा कि एनसीसी एकता के सूत्र में पिरौती है और इसमें कैडेट अनुशासन का पाठ पढ़ते हैं। 

 एंबुलैंसमेन हिमांशु कालिया ने कहा कि हमें अपने जीवन में सदैव महिलाओं का सम्मान करना चाहिए नारी शक्ति भी देश प्रगति में अपनी भूमिका निभा रही हैं। 

सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता और एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंस्टीट्यूशन के महासचिव एस के शर्मा ने हर कैडेट को अपने जीवन में एक पौधा जरूर लगाने की बात पर बल दिया।

एनसीसी एलुमनी क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश निशाना ने स्वागत भाषण पेश करते हुए बताया कि इस बार छठा दिल्ली बेस्ट कैडेट अवार्ड था जिसमें करीब 70 स्कूलों और 5 विश्वविद्यालयों के 50 कॉलेजों के 300 से ज्यादा कैडेटों ने हिस्सा लिया। जेएनयू के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. गजेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन पेश किया।

इस मौके पर डॉ उज्जवल चुग ने हाउ टू क्रैक एसएसबी पर एक वक्तव्य पेश किया जिसमें कैडेटों ने आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में अधिकारी पद पर जाने के लिए बारीकियों को समझा।
 प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली में प्रेस सचिव सौम्य रॉय, संस्कृति मंत्रालय से जितेंद्र कुमार, वरिष्ठ पत्रकार निहाल सिंह, जीसीआई नीवा सिंह, डॉ विनोद, कर्ण कपूर, विकास मेहता, डॉ ज्योति राज, सीताराम, डॉ हेमंत गुप्ता, अमित त्यागी आदि ने सर्वश्रेष्ठ कैडेट चुनने में अपनी अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर यूथ फॉर नेशन के अध्यक्ष निखिल रंजन, जसमीत, सपना, सब लेफ्टिनेंट डॉक्टर अरविंद यादव और भुवन समेत काफी संख्या में दिल्ली एनसीआर से कैडेट मौजूद थे।
Copyright @ 2019.