विशेष (21/12/2022) 
सतीश उपाध्याय ने हनुमान मंदिर परिसर के नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण किया
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के दृष्टिकोण . स्वच्छ भारत मिशन और आगामी जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनज़र आज सुबह नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के उपाध्यक्ष, सतीश उपाध्याय ने हनुमान मंदिर परिसर, बाबा खड़क सिंह मार्ग  में नवीनीकरण कार्य का निरीक्षण किया और परिसर में मैकेनिकल हाउसकीपिंग कार्य का उद्घाटन भी किया ।

उपाध्याय ने कहा की जी20 शिखर सम्मेलन के प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए और नई दिल्ली क्षेत्र की सुंदरता बढ़ाने के लिए विकास परियोजनाओं और बेहतर नागरिक सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से हनुमान मंदिर परिसर में मैकेनिकल हाउसकीपिंग कार्य आज आरंभ किया गया है ।

उपाध्याय ने मैकेनिकल हाउसकीपिंग प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने के बाद कहा कि पहले चरण में विभाग ने हनुमान मंदिर परिसर में ग्रेनाइट फ्लोरिंग, नेत्रहीनों के लिए विशेष रूप से निर्मित टैकल.टाइल का कार्य, जैसलमेर मार्बल क्लेडिंग का कार्य पूरा किया था । उन्होंने कहा कि आज एनडीएमसी ने हनुमान मंदिर परिसर में पूरी तरह से मैकेनिकल स्वीपिंग का काम शुरू कर दिया है ।  उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सार्वजनिक स्थानों जैसे पार्किंग क्षेत्र, फुटपाथ, पार्क और सार्वजनिक प्लाजा का नियमित रखरखाव, सफाई और स्वच्छता क्षेत्र को बनाए रखने की आवश्यकता हैं।

मैकेनिकल स्वीपिंग के कार्य का विवरण देते हुए उन्होंने बताया कि मशीनों द्वारा झाड़ू लगाना, धुलाई, सफाई और रखरखाव के काम को दो अवधियों में बांटा गया है जो कि सुबह 6 से 2 और 2 से 10 में किया जायेगा ।  उपाध्याय ने बताया कि मैकेनिकल रोड स्वीपिंग में शामिल मशीनों में सवारी द्वारा सफाई का काम, स्वीपिंग का काम वॉक बिहाइंड स्वीपर, सफाई का काम वॉक बिहाइंड स्क्रबिंग मशीन, प्रेशर जेटिंग मशीन, वैक्यूम लिटर पिकर और मैकेनाइज्ड लिट्टर जैसी विशेष मशीनों द्वारा दो वर्ष की अवधि के लिए किया गया है । लोगों की जानकारी के लिए उचित साइनेज भी उपयुक्त स्थानों पर स्थापित किए जा चुके हैं । उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से हनुमान मंदिर परिसर का निरीक्षण करता रहूंगा ताकि लोगों को सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।

परियोजना का उद्घाटन करने के बाद, उपाध्याय ने हनुमान परिसर में अन्य नवीकरण कार्य जैसे विशाल स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट कम हाइजीन ब्लॉक का निरीक्षण किया और बताया कि इस विशाल शौचालय ब्लॉक का कार्य तीन माह की अवधि में पूरा कर लिया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस विशाल स्मार्ट पब्लिक टॉयलेट महिलाओं के लिए 4 सीट, पुरुषों के लिए 5  सीट, शारीरिक रूप से सक्षम व्यक्ति के लिए एक सीट, ट्रांसजेंडर के लिए एक सीट और अन्य 10 शौचालय की सुविधा के साथ अलग.अलग पुरुषों और महिलाओं के बाथरूम की व्यवस्था है। इस शौचालय ब्लॉक में नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए सैनिटरी वेंडिंग मशीन, और फिडिंग चैंबर और डायपर बदलने की सुविधा जैसी सुविधा है। उन्होंने कहा कि अंदर पेयजल कूलर की व्यवस्था होगी और सफाई कर्मचारियों के लिए स्वच्छता उपकरणों के भंडारण की व्यवस्था होगी । उन्होंने बताया कि इस विशाल शौचालय ब्लॉक का कार्य तीन माह की अवधि में पूरा कर लिया जायेगा ।

अन्य पुनर्विकास कार्य जैसे पेड़.पौधों के चारों ओर छोटी रेलिंग और सभी स्ट्रीट पोल के लाइटिंग को बदलने का कार्य पहले ही किया जा चुका है । हनुमान मंदिर के पीछे पक्की सड़क बनकर तैयार हो गई है। चूड़ियों की दुकानों के सामने ग्रेनाइट का फर्श और उन पर कैनोपी का कार्य भी प्रगति पर है जो की एक.दो माह में पूरा कर लिया जायेगा ।

उपाध्याय ने जानकारी दी कि हनुमान मंदिर की सुन्दरता पर चार चाँद लगाने के लिए डिजाइनर रेलिंग का भी प्रावधान रखा है । मंदिर परिसर के चारों ओर आर्च डिजाइन और भव्य द्वारा का कार्य भी शामिल है । मंदिर में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को देखते हुए जूते.घर को और बड़ा बनाया जा रहा है जिसका काम शुरू हो गया है । फ़िलहाल पूराने जूताघर जो बंद था उसे आम जनता के लिए चालू करा दिया गया है  ।

उपाध्याय ने कहा कि आज के कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस के प्रतिनिधि भी शामिल रहे जिनसे वहाँ पर अवैध रूप से बैठे हुए अनधिकृत लोगों को हटाने पर बातचीत हुई । उपाध्याय ने कहा कि लोगों को प्रसाद बाटने और लंगर आदि के लिए भी नियमित स्थान चिन्हित किया किया जा चुका है  ताकि परिसर को ज्यादा से ज्यादा स्वच्छ रखा जा सके । उन्होंने हनुमान भक्तों से अपील की की केवल चिन्हित स्थान पर ही प्रसाद का वितरण करे  ।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह पर्यावरण को वैसे ही संरक्षित रखे जैसे प्रकृति ने हम सभी को उपहार में दिया है। उन्होंने वहाँ आने वाले श्रद्धालुओं से अपील कि की हनुमान मंदिर परिसर को साफ़.सुथरा रखने में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद सहयोग करे ।
उपाध्याय ने कहा कि भारत के माननीय प्रधान मंत्री ने प्रत्येक शहर में बाजार क्षेत्रों, सार्वजनिक स्थानोंए,सड़कों, पार्कों आदि में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए 2014 के दौरान पहले ही स्वच्छता मिशन की घोषणा की थी । उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल हमारी प्राथमिकता है और इस पहल के पीछे एनडीएमसी का मकसद धार्मिक स्थलों और परिसरों को साफ़ और सुन्दर रखना है ।
Copyright @ 2019.