खेल (08/01/2023) 
हाईकोर्ट के जज और दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने यमुना ट्राफी 2023 की टाॅस उछाल कर कराई शुरुआत।
नई दिल्ली। इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में लगातार 8वीं बार यमुना ट्राफी -2023 का भव्य आगाज सीडब्ल्यूजी ग्राउंड, अक्षरधाम पर आयोजित किया गया। हाईकोर्ट के जस्टिस  रजनीश भटनागर जज एकादश की ओर से,तो वहीं आईपीएस एकादश की ओर से दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा अपनी अपनी टीम का हौसला  अफजाई करने मैदान पर पहुंचे। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना ने अतिथियों का स्वागत किया । जज एकादश के कप्तान आकाश जैन ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। आईपीएस एकादश के कप्तान विजय सिंह की ओर पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 142 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें विकास श्योखंड ने 19 बाल पर 26 रन व राजीव कुमार ने 24 बाल पर 25रन बनाए।जज एकादश की तरफ से अतुल अहलावत ने 2 विकेट व अभिलाष मल्होत्रा ने 1 विकेट सहित बाकी बालर्स ने भी 1-1 विकेट चटकाए।142 रनों का पीछा करते हुए जज एकादश ने 17.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 143 रन बनाकर आईपीएस एकादश को तीन विकेट से हरा दिया। जज एकादश की ओर से धीरेन्द्र राणा नै 43 बाल खेलकर 61रन व अभिलाष मल्होत्रा ने 20 रन बनाए। आईपीएस एकादश की ओर से ए.के.सिंगला ने 2 विकेट, दर्शन ने 1 विकेट चटकाया।
यमुना ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि जस्टिस रजनीश भटनागर व दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने कार्यक्रम में शिरकत की । वहीं पुलिस आयुक्त ने कहा कि खेल के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना एक सराहनीय कदम है इससे सभी का स्वास्थ्य भी सही रहता है और सामाजिक रिश्ते भी मजबूत होते हैं वही जस्टिस रजनीश भटनागर ने छोटे-छोटे बच्चों द्वारा पर्यावरण के प्रति चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने पर कहा कि बच्चे बचपन से ही पर्यावरण के प्रति जागरूक रहें तो यह है एक अच्छा कदम है। फिल्म कलाकार रोहित चौधरी ने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए सदैव मानवता का साथ देंगे और उन्होंने पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा और जस्टिस भटनागर के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में एंपायर भी बने।
 यमुना ट्रॉफी के उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी संजीव गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार अजय कोल, फिल्म कलाकार रोहित चौधरी पहुंचे । अतिथि के रूप में डॉक्टर विद्युत पोद्दार, डॉक्टर चंदीमा पांजा पहुंचे । इंडिया मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से विजय शर्मा, सुनील बाल्यान,  सैय्यद सूफी, 
महेश ढौंडियाल, रविंद्र कुमार, मिताली चंदोला, अरुण निशाना, के अलावा आचार्य जाने-माने समाज सेवक विक्रमादित्य, डॉक्टर राहुल, योगेश गुप्ता,निसार, विजयभान, अजय कुमार, राजेंद्र कुमार, जैसर, हितेश हसीजा, आदि उपस्थित थे ।
Copyright @ 2019.