विशेष (01/02/2023) 
एसीपी सुरेंद्र गुलिया 36 वर्ष पुलिस की सेवा के बाद हुए सेवानिवृत्त, पुलिस आयुक्त ने दी विदाई।
दिल्ली पुलिस में 36 वर्ष सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हुए सहायक पुलिस आयुक्त सुरेंद्र कुमार गुलिया।  दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने एस के गुलिया जी की सेवानिवृत्ति पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर विदाई दी और इनके कार्य की प्रशंसा की। 
सुरेंद्र गुलिया 22 मई 2017 से 2023 तक अपराध शाखा में (एएचटीयू) एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिगं यूनिट में एसीपी के पद पर तैनात रहे और अपनी टीम के साथ मिलकर मिलकर लगभग 2500 लापता लोगों को ढूंढ कर उनके परिवार से मिलाया। इतना ही नहीं सुरेंद्र गुलिया जी ने कई अनसुलझे मामले सुलझाए। 

पुलिस निरीक्षक के पद पर जब सुरेंद्र गुलिया थे तब कुछ साल थाना अधिकारी के पद पर तैनात रहें। सुरेंद्र गुलिया जहां भी रहे उन्होंने जनता के काम को प्राथमिकता दी और मीडिया कर्मियों से भी दोस्ताना रखा आज उनकी सेवानिवृत्ति के बाद सभी लोग उन्हें दिल से दुआ दे रहे हैं कि वह स्वस्थ रहें और समाज की सेवा करते रहे।
एस के गुलिया ने कहा कि दिल्ली पुलिस परिवार से साल 1986 मैं जुड़े थे और कब 36 वर्ष कैसे बीत गए पता ही नहीं चला। दिल्ली पुलिस में रहकर बहुत कुछ सीखने को मिला। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस में कई यादगार लम्हें रहें है जो मुझे जीवन भर याद रहेंगे।
Copyright @ 2019.