विशेष (06/02/2023) 
यमुना की स्वच्छता उपराज्यपाल दिल्ली को संभालनी चाहिए- जस्टिस सुधीर अग्रवाल
नई दिल्ली। इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में लगातार 8वीं बार यमुना ट्राफी -2023 का आयोजन चल रहा है। एनजीटी  के कानूनी सदस्य जस्टिस सुधीर अग्रवाल और डीडीए के मुख्य आयुक्त चितरंजन दाश टीमों का हौसला  अफजाई करने मैदान पर पहुंचे। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना ने अतिथियों का स्वागत किया । इम्वा एकादश के कप्तान  सूफी वाजिद अली ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इम्वा एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 126 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें दिव्यांशु निशाना और सैयद सूफी की जोड़ी ने 45 रन बनाए, दिव्यांशु ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 28 बाल पर दो चौकों औऱ एक छक्के लगाकर 31 रन बनाए तो वहीं सूफी ने बिना विकेट गवाएं 16 रन बनाए।
जज एकादश  ने 126 रनों का पीछा करते हुए इम्वा एकादश की बढ़िया गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 108 रन बनाकर आउट हो गई।
यमुना ट्रॉफी के मैच में मुख्य अतिथि जस्टिस सुधीर अग्रवाल  ने कहा कि खेल के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना एक सराहनीय कदम है इससे सभी का स्वास्थ्य भी सही रहता है और सामाजिक रिश्ते भी मजबूत होते हैं । साथ ही जस्टिस अग्रवाल ने कहा यमुना की स्वच्छता के प्रति जनमानस को सचेत होना पड़ेगा और यमुना की स्वच्छता उपराज्यपाल दिल्ली को संभालनी चाहिए।
वहीं डीडीए के मुख्य आयुक्त चितरंजन दाश ने कहा कि सभी  पर्यावरण के प्रति जागरूक रहें तो यमुना ट्रॉफी इसका अच्छा माध्यम है ।
Copyright @ 2019.