खेल (15/02/2023) 
100 वां टेस्ट खेलना, किसी भी खिलाडी के लिए बडी उपलब्धि- राहुल द्रविड
 नई दिल्ली,15 फरवरी। भारतीय क्रिकेट के कोच राहुल द्रविड का कहना है कि किसी भी खिलाडी के लिए 100 टेस्ट खेलना एक बडी उपलब्धि होती है। इसके लिए कितनी मेहनत लगती है यह केवल खिलाडी ही महसूस करता और बता सकता है।
मालूम हो कि ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेतेश्वर पुजारा 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 35 वर्षीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपने इस मैच में इतिहास रचने के लिए भी बेकरार है।
इस चार टेस्ट मैचों की श्रंखला मंे भारत ने 1-0 की बढत बनाई हुई है। पहला मैच उसने नागपुर में एक पारी और 127 रनों से जीता था। वहीं फीरोजशाह कोटला जेटली स्टेडियम पर 17 फरवरी से आस्टेृलिया और भारत के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस बाबत में आज आस्टृेलिया और भारतीय टीम ने मैच की तैयारी को लेकर जोरदार अभ्यास भी किया। 
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड ने कहा कि 100 टेस्ट किसी भी खिलाडी के लिए खेलना एक यादबार पल होता है। जहां तक टीम की बात है तो वह अपना ध्यान शुक्रवार से शुरू होने वाले मैच पर लगाया हुआ है। हम यहां भी जीत दर्ज करना पंसद करेंगे। 
राहुल द्रविड भी 100 टेस्ट खेल चुके है। जहां तक इतिहास की बात है तो चेतेश्वर पुजारा  इस मुकाबले में इतिहास भी रच सकते है। वैसे  अब तक 12 भारतीय खिलाड़ी सौवां मुकाबला खेल चुके है। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ जैसे धुरंधर क्रिकेटरों का नाम शामिल है। हां यह जरूर है कि  अब तक  कोई भी खिलाड़ी सौवें मुकाबले में शतक नहीं जड़ सका है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी चेतेश्वर पुजारा से उम्मीद लगाए है कि वह शतक जड़ सकते है।
मालूम हो कि पुजारा ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और इसके बाद उन्होंने टेस्ट विशेषज्ञ के रूप में अपनी विशेष पहचान बनाई। उनके 100वें टेस्ट मैच का गवाह बनने के लिए उनका परिवार भी स्टेडियम में मौजूद रहेगा।  पुजारा ने कहा,‘‘ हां, यह मेरा 100 वां टेस्ट मैच होगा लेकिन तब भी आपको टीम के लिए भूमिका निभानी पड़ेगी और आपको उस पर अधिक ध्यान देना होगा। 
द्रविड ने टीम इंडिया के तीनों फार्मेट पर पहला स्थान मिलने पर भी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि इसके लिए टीम इंडिया के सभी खिलाडी बधाई के पत्र है, जिनकी मेहनत से टीम इंडिया टेस्ट, एक दिवसीय और टी -20 में आईसीसी की रैकिंग में पहले स्थान पर पहुंची है। 
द्रविड ने उम्मीद जताई है कि दिल्ली की विकेट पर भी भारतीय स्पिनर अपनी अहम भूमिका निभाने को तैयार है।
दिल्ली से विजय कुमार की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.