विशेष (18/02/2023) 
प्रो. एस. के. सिंह कुलपति के मार्गदर्शन में आरंभ हुआ सात दिवसीय शिविर

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के कुलपति प्रो. एस. के. सिंह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर आरंभ हुआ। सात दिवसीय शिविर में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम विश्वविद्यालय तथा विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए रायथल गांव में करवाए जाएंगे। सात दिवसीय शिविर की शुरुआत मैराथन के द्वारा हुई जिसे विश्वविद्यालय से भीतरिया कुंड पर समाप्त किया गया । इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी मनोज वैष्णव व राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी सोशल रेस्पोन्सिबिलिटी सेल के नोडल अधिकारी डॉ एस. एल. मीणा मौजूद रहें। इसके बाद विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा "जीवन शैली विकार" के विषय पर सेमिनार करवाया गया । सेमिनार में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के डीन एफ. ए. प्रो. ए.के. द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप मैं उपस्थित थे। प्रो. द्विवेदी ने अपने उद्बोधन मे छात्रों व छात्राओं को नियमित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया एवं दैनिक जीवन में अच्छी दिनचर्या का महत्व बताया। सेमिनार में मुख्य वक्ता डॉ मेघना शेखावत ने छात्रों व छात्राओं का मार्गदर्शन किया ।  कार्यक्रम के समन्वय में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र शिवम चौबीसा, मिंटू गोयल, आयुष गर्ग, हिमांशु गुप्ता, तनु जैन, अभय यादव, जिग्नेश जोशी, व नरपत सिंह की भूमिका सराहनीय रही ।
दिल्ली से ब्यूरो चीफ विजय गौड़

Copyright @ 2019.