विशेष (04/03/2023) 
पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर बिल्डर रिश्वत के दम पर खुलेआम कर रहे है अवैध निर्माण
न्यू अशोक नगर में बिल्डरों द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माणो को देखकर लगता है कि G-20 से पहले पूरा करना हो दिल्ली 

पूर्वी दिल्ली । न्यू अशोक नगर में बिल्डर द्वारा अवैध निर्माण की तेजी को देखकर ऐसा लग रहा है कि आने वाले जी-20 (G-20) के महा सम्मेलन में आए विदेशी अतिथियों को न्यू अशोक नगर में ही रुकने की व्यवस्था करनी हो और यह अवैध निर्माण का प्रोजेक्ट जी 20 (G-20) के महासम्मेलन स्टार्ट होने से पहले पहले समाप्त करना हो जबकि सभी अधिकारियों को इन अवैध निर्माणों की जानकारी है बावजूद इसके इतने बड़े स्तर पर यह अवैध निर्माण किसके संरक्षण में हो रहा है विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि इन अवैध निर्माणों में इस्तेमाल हो रहे बोरिंग के पानी के लिए भी पूर्वी दिल्ली मयूर विहार एसडीएम (SDM) अधिकारी ऑफिस के नाम पर कुछ लोग इन अवैध निर्माणों से अवैध वसूली कर रहे हैं जबकि त्रिलोकपुरी विधानसभा के विधायक रोहित मेहरोलिया घरों में हो रही बोरिंग को होने दिया जाए वाली बात कह चुके हैं बावजूद इसके अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार द्वारा नियुक्त पूर्वी दिल्ली मयूर विहार एसडीएम (SDM) के नाम पर कुछ लोग अवैध वसूली करने न्यू अशोक नगर में आते हैं और खुलेआम सीलिंग की धमकी देते हुए मोटी रकम की मांग करते हैं जबकि सभी को पता है कि यह बिल्डरों द्वारा किए जाने वाले निर्माण पूरी तरह से अवैध हैं और यह सभी बिल्डर भी रिश्वत के दम पर मनचाहे तरीके से बिल्डिंग में छज्जे और बिल्डिंग की ऊंचाई को बढ़ाते जा रहे हैं जिससे न्यू अशोक नगर की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि इन निर्माणों पर कब और कितनी जल्द रोक लगती है और इस तरह से हो रहे अवैध निर्माणों की वजह से गरीब जनता को जो चुना लगाया जा रहा है उसका जिम्मेदार कौन होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा
Copyright @ 2019.