राष्ट्रीय (09/03/2023) 
स्वच्छोत्सव : MoHUA ने किया महिलाओं के नेतृत्व वाले तीन सप्ताह के स्वच्छता अभियान का शुभारंभ
नई दिल्ली : महिलाओं का योगदान बड़े बदलाव ला सकता है। वे न केवल अपने घरों में बल्कि पूरे समाज में अनादि काल से स्वच्छता की ध्वजवाहक रही हैं। 8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने महिलाओं के नेतृत्व वाले तीन सप्ताह के स्वच्छता अभियान ‘स्वच्छोत्सव’ का शुभारंभ किया। इस उत्सव में स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के तहत स्वच्छता में ‘महिलाओं की भागीदारी’ से आगे बढ़कर ‘महिलाओं के नेतृत्व’ वाली स्वच्छता को पहचानकर उसका जश्न मनाया जा रहा है। कचरा मुक्त शहरों (जीएफसी) का मिशन सफल बनाने में नेतृत्व प्रदान करने वाली विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को समर्पित यह उत्सव मनाने के लिए शहरों में कई कार्यक्रमों और गतिविधियों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। 
साल 2014 में जब स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत हुई, तब सफाई अभियानों में बड़े स्तर पर महिलाओं की भागीदारी देखी गई थी, जिनमें शौचालयों के इस्तेमाल के लिए जागरूकता उत्पन्न करना और स्वच्छता की ओर कई तरह के योगदान शामिल रहे। वे पिछले आठ वर्षों में स्पष्ट रूप से स्वच्छता के जन आंदोलन के एक प्रमुख स्तंभ के रूप में सामने आ रही हैं, जैसे अन्य महत्वपूर्ण हितधारकों, युवाओं और स्टार्टअप्स के रूप में भी। मटीरियल रिकवरी फेसिलिटी सिस्टम के संचालन से लेकर वेस्ट टु वेल्थ स्टार्टअप शुरू करने तक, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स के प्रबंधन से लेकर दूसरों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न करने तक की दिशा में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं।
स्वच्छोत्सव के लॉन्च के दौरान ही विमन आइकॉन्स लीडिंग स्वच्छता (WINS) अवॉर्ड्स-2023 की घोषणा भी की गई। WINS अवॉर्ड्स-2023 शहरों में स्वच्छता हासिल करने की दिशा में काम करने वाली महिला उद्यमियों या महिलाओं के नेतृत्व वाले उद्यमों को मान्यता देगा। WINS अवॉर्ड्स-2023 के लिए नामांकन 8 मार्च से शुरू होंगे।
10 मार्च से स्वच्छता यात्रा की शुरुआत होगी, जो 30 मार्च को पूरी होगी, जिसे यूनाइटेड नेशन्स जनरल असेंबली द्वारा इंटरनैशनल डे ऑफ जीरो वेस्ट के रूप में घोषित किया गया है। 34 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि इस यात्रा के हिस्से के रूप में 24 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों का भ्रमण करेंगे। यह एकजुट होकर सीखने की एक तरह की अंतर-राज्यीय पहल है, जो एरिया लेवल फेडरेशन (ALF) या स्वयं सहायता समूहों (SHG) के सदस्यों को चयनित शहरों के 'स्वच्छता दूत' के रूप में यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
साथ ही, यात्रा के दौरान महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को स्वच्छता की प्रतिज्ञा के माध्यम से 'कचरा मुक्त शहरों' के विजन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
30 मार्च को स्वच्छ मशाल मार्च 'महिलाओं के नेतृत्व वाले स्वच्छोत्सव' के लिए बेहतर माहौल बनाएगा, जिसमें भाग लेने वाले यूएलबी के प्रत्येक वार्ड के सार्वजनिक स्थानों, खुले भूखंडों, जल निकायों, रेलवे पटरियों, सार्वजनिक शौचालयों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
इन्फ्लुएंसर सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं होते बल्कि वे महिलाएं भी हैं, जो बड़े पैमाने पर जनकल्याण के लिए योगदान देकर समूहों, समुदायों और राज्यों को प्रभावित कर रही हैं। वे स्वच्छता से जुड़ी नई पहल शुरू कर रही हैं और दूसरों को इसमें शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करते हुए इस अभियान को और बल भी प्रदान कर रही हैं। इस अभियान का उद्देश्य ऐसी ही महिलाओं की ऊर्जा को स्वच्छता की दिशा में लगाकर सभी को प्रोत्साहित व प्रेरित करता हैं। अभियान के दौरान सभी शहर स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन के लिए पूरे भारत में 75,000 जीएफसी इन्फ्लुएंसर या कचरा मुक्त सिटी इन्फ्लुएंसर का एक नेटवर्क तैयार करेंगे। इन महिला स्वच्छता योद्धाओं को मुख्यधारा में लाने के अनुकूल वातावरण बनाने के लिए और स्वच्छता की दिशा में नेतृत्व के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
महिलाओं के नेतृत्व वाले स्वच्छता अभियान का उद्देश्य महिलाओं और उनके नेतृत्व समेत एक स्थायी भविष्य की दिशा में उनके योगदान का जश्न मनाना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वतंत्रता दिवस 2022 को संबोधन करते हुए  कहा था...

 “मैं भारत की पिछले 75 वर्षों की यात्रा में योगदान की तुलना में आगामी 25 वर्षों में 'नारी शक्ति', मेरी माताओं, बहनों और बेटियों के कई गुना योगदान देख सकता हूं ... जितना अधिक हम इस पहलू पर ध्यान देंगे, उतने ही अधिक अवसर और सुविधाएं हम अपनी बेटियों को दे सकते हैं, वे उससे कहीं ज्यादा हमें लौटाएंगी। वे देश को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगी।”

Copyright @ 2019.