विशेष (15/03/2023) 
प्रधानाचार्या डॉ रंजना रोहिल्ला कुशल निर्देशन के लिए भरपूर प्रशंशा की पात्र : रजनीश कुमार निदेशक
मंडलीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मेधावी छात्र नहीं मेधावी शिक्षक  बनाना लक्ष्य होना चाहिए जो केवल सांस्कृतिक गतिविधियों से ही संभव है ये गतिविधियां आत्म विश्वास पैदा करती है जो सफल शिक्षक बनने की राह है  राजेंदर नगर के सस्थान का  सफल वार्षिकोत्सव प्रधानाचार्या डॉ रंजना रोहिल्ला के कुशल निर्देशन का प्रमाण है जिसके लिए वह एवं उनकी टीम सचमुच प्रशंसा की पात्र है , ये शब्द कहे राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद , दिल्ली के  निदेशक रजनीश कुमार सिंह ने मंडलीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, राजेन्द्र नगर के वार्षिकोत्सव 2022-23  के अवसर पर इंडियन इस्लामिक  कल्चरल सेंटर, लोधी रोड, दिल्ली के ऑडिटोरियम में 

संयुक्त निदेशक डॉ नाहर सिंह ने निदेशक रजनीश कुमार सिंह के रचनात्मक प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए मंडलीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्रिंसिपल को सफल आयोजन के लिए बधाई दी  संस्थान की वरिष्ठ फैकल्टी डॉ लवली    ने सस्थान की वार्षिक रिपोर्ट पर पकाश डालते हुए उपलब्धियों के गौरवपूर्ण रिकॉर्ड को साँझा किया  इस अवसर पर 25 सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षुओं को अकादमिक एवं अन्य पाठ्य सहगामी क्रियाओ के लिए गणमान्य अधिकारियों द्वारा मंच पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पब्लिकेशन ऑफिसर मुकेश यादव, परीक्षा नियंत्रक सतीश कुमार, ओएसडी ताहिर हुसैन, डॉ आभा शर्मा -बी एड डिवीज़न,  दिल्ली की विभिन्न डाइट्स से प्रधानाचार्य/संस्थान प्रमुख डॉ अनिल कुमार तेवतिया-भोलानाथ नगर, डॉ सुमन नेहरा-मोती बाग, डॉ रामकिशोर-दरिया गंज तथा अन्य डाइट्स से संकाय सदस्य प्रतिनिधि, डी यू आर सी सी, बी आर पी , एल्युमनी श्री संत राम, जी एस टी ए के पदाधिकारी, अभिभावक, एन जी ओ के कार्यकर्ता एवं  अन्य की गरिमामयी उपस्थित रही। कार्यक्रम दीप प्रज्ज्वलन एवं गणेश वंदना नृत्य प्रस्तुति के साथ प्रारंभ हुआ। बॉलीवुड डांस, फन्नी डांस, भारत की सांस्कृतिक विरासत के नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
दिल्ली से ब्यूरो चीफ विजय गौड़ की रिपोर्ट  

Copyright @ 2019.