विशेष (25/04/2023) 
कानूनी जागरूकता कवि गोष्ठी का होगा भव्य आयोजन दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण की प्रमुख भागीदारी की आमंत्रित

भागीदारी जन सहयोग समिति एवं हिंदी-उर्दू अदबी संगम के संयुक्त तत्वावधान में  पब्लिक लाइब्रेरी लाइब्रेरी संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की भागीदारी के साथ  रूप में   7 मई  राजधानी दिल्ली में कानूनी जागरूकता कवि गोष्ठी का भव्य आयोजन किया जा रहा है 
कार्यक्रम में विशेष मार्गदर्शन के लिए दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण की प्रमुख भागीदारी आमंत्रित  की गई है 

इस कवि गोष्ठी में एक प्रतिष्ठित कवियों को आमंत्रित किया है जिसमें प्रमुख है संजीव जैन जिला एवं सत्र न्यायाधीश. गौतम मनन अतिरिक्र्त  जिला एवं सत्र न्यायाधीश, संजय शर्मा अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जीतेन्द्र मणि त्रिपाठी आईपीएस अतिरिक्त आयुक्त पुलिस , अलका बिजलानी निदेशक नई दिल्ली नगर पालिका , अलका अग्रवाल निदेशक मेवाड़ इंस्टिट्यूट  , अनामिका रोहिल्ला असिस्टेंट टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट - डाइट  दिल्ली सरकार 

इस अवसर पर सईद अली अख्तर नकवी की  पुस्तक आधुनिक साहित्य के अनमोल रत्न" का विमोचन किया जाएगा। यह पुस्तक उन 79 लेखकों की जीवनियों का संग्रह है जिन्हें अनमोल रत्न माना गया , को किया जायेगा सम्मानित  और वे देश के विभिन्न हिस्सों से आकर  कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला न्यायाधीश मुकेश कुमार गुप्ता सदस्य सचिव दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण को आमंत्रित किया गया है 

 प्रोफेसर रमेश कुमार गोयल कुलपति दिल्ली फार्मास्यूटिकल  साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी दिल्ली,  मेजर जनरल (डॉ०)  जी के थपलियाल एस एम ( रिटायर्ड )  कुलपति स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ एवं डॉ० आर के शर्मा महानिदेशक दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी ने विशेष अतिथि के रूप में आना स्वीकार कर लिया है  इस कार्यक्रम का निर्देशन विजय गौड़ ब्यूरो प्रमुख मदरलैंड वॉइस दैनिक समाचार पत्र करेंगे तथा कार्यक्रम का संयोजन डॉ सईद अली अख्तर नकवी एवं भारत भूषण करेंगे

कार्यक्रम का उदेश्य  कानूनी जागरूकता पर अधिक से अधिक साहित्य लिखने के लिए ध्यान आकर्षित करना और जनहित में कवियों और लेखकों द्वारा कानूनी जागरूकता अभियान का हिस्सा.  बनाना है। 
Copyright @ 2019.