विशेष (03/05/2023) 
बारिश एवं ओलावृष्टि से हो रहा फसलों को नुकसान, सरसों की खरीद दोबारा खोली जाए;-डा सुशील गुप्ता
सरकार किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाए तथा सरसों की खरीद पुन; हो;-डा सुशील गुप्ता, हरियाणा प्रभारी आम आदमी पार्टी।
---------------------------
-नई दिल्ली,3 मई। राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी डा सुशील गुप्ता ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से हो रही किसानों की गेहंू, सरसो की फसल के नुकसान के कारण हरियाणा सरकार द्वारा बंद किया गया पोर्टल दोबारा किसानों के लिए खोला जाएगा। दूसरा जिन किसानों को फसल बर्बादी के कारण नुकसान हुआ है, उन सभी को सरकार की ओर से पूरा मुआवजा दिया जाएगा।
प्रदेश प्रभारी डा गुप्ता ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मुरली मनोहर खटटर को आज लिखे पत्र मंे कहा है कि अप्रैल माह में सरकारी मंडी के माध्यम से गेहंू, सरसों आदि फसलों की खरीद सरकार तंत्र ने बंद कर दी है। दूसरी तरफ आज भी मंडियों में किसान अपनी फसलों को लेकर एक लंबी कतार बनाए हुए है। जिस कारण से किसान अपनी फसलों को अनाज मंडियों के बाहर बेचने के लिए मजबूर हो रहे है, जिससे किसानों में काफी रोष है। सरसों की फसल में नमी अधिकता होने के कारण उसकी खरीद कम हो गई है। जबकि हरियाणा के किसानों की हजारो टन सरसों की खरीद अभी बाकी है। लेकिन सरकार ने उसकी खरीद बंद कर दी है।
डा गुप्ता ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री हमेशा कहते है कि सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदेगा, जबकि ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा। 
उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि वह पुन; किसानों के हित को देखते हुए,राज्य सरकार किसानों की फसलों की खरीद को फिर से शुरू करवाएं, ताकि किसनों को आर्थिक नुकसान से बचाया जा सके।
Copyright @ 2019.