खेल (08/05/2023) 
आईपीएल - गुजरात टाइटन ने लखनऊ को 57 रन से हराया
ऋद्धिमान साहा-शुभमन गिल और मोहित शर्मा चमके जीत के साथ गुजरात ने किया प्लेऑफ का रास्ता लगभग पक्का..

गुजरात के 11 मैच में 16 अंक हो गए हैं। गुजरात की यह आठवीं जीत है। उसे इस सीजन में सिर्फ तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर, लखनऊ की 11 मैच में यह पांचवीं हार है।
आईपीएल में रविवार (सात मई) को पहली बार दो भाई एक मैच में कप्तान के तौर पर उतरे। गुजरात टाइटंस के हार्दिक पांड्या और लखनऊ सुपर जाएंट्स के क्रुणाल पांड्या आमने-सामने हुए। इस मुकाबले में हार्दिक ने बड़े भाई को हराकर बाजी मार ली। गुजरात ने 56 रन से बड़ी जीत हासिल की। उसने प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।
लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। क्रुणाल का यह निर्णय गलत साबित हुआ। गुजरात ने 20 ओवर में दो विकेट पर 227 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 171 रन ही बना सकी।
अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति गुजरात के 11 मैच में 16 अंक हो गए हैं। गुजरात की यह आठवीं जीत है। उसे इस सीजन में सिर्फ तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर, लखनऊ की 11 मैच में यह पांचवीं हार है। उसे पांच जीत मिली है। एक मैच में नतीजा नहीं निकला है। लखनऊ के 11 अंक हैं और वह तीसरे पायदान पर है।
मेयर्स और डिकॉक ने दी लखनऊ को मजबूत शुरुआत 228 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने शानदार शुरुआत की। कायेल मेयर्स और क्विंटन डिकॉक ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 88 रन की साझेदारी की। मेयर्स 32 गेंद पर 48 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए। मेयर्स के आउट होने के बाद डिकॉक एक छोर पर टिके रहे। दूसरे छोर पर किसी बल्लेबाज ने उनका साथ नहीं दिया। डिकॉक 16वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने 41 गेंद पर 70 रन बनाए। डिकॉक ने सात चौके और तीन छक्के लगाए।

लखनऊ का मध्यक्रम हुआ फेल
लखनऊ के मध्यक्रम में इस मैच में खराब प्रदर्शन किया। दीपक हुड्डा 11, मार्कस स्टोइनिस चार और निकोलस पूरन तीन रन बनाकर आउट हुए। आखिरी ओवरों में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे आयुष बदोनी ने थोड़ा प्रयास किया, लेकिन तब तक मैच हाथ से निकल चुका था। बदोनी ने 11 गेंद पर 21 रन बनाए। कप्तान क्रुणाल पांड्या खाता नहीं खोल पाए। रवि बिश्नोई चार और स्वप्निल सिंह दो रन बनाकर नाबाद रहे।
गुजरात के गेंदबाजों ने किया कमाल हार्दिक पांड्या के गेंदबाजों ने इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया। इस सीजन से वापसी करने वाले मोहित शर्मा ने एक बार फिर प्रभावित किया। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिए। मोहित ने कायेल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी और क्रुणाल पांड्या को आउट किया। मोहम्मद शमी, नूर अहमद और राशिद खान को एक-एक सफलता मिली। गिल और साहा ने किया कमाल इससे पहले गुजरात के लिए शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने तूफानी अर्धशतक लगाया। गिल ने 51 गेंद पर नाबाद 94 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और सात छक्के लगाए। ऋद्धिमान साहा ने 43 गेंद पर 81 रन की पारी खेली। उन्होंने 10 चौके और चार छक्के लगाए। मिलर और हार्दिक ने खेली उपयोगी पारियां डेविड मिलर 12 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंद पर 25 रन बनाए। उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए। लखनऊ के लिए मोहसिन खान और आवेश खान ने एक-एक विकेट लिए। आठवीं जीत के साथ गुजरात की प्लेऑफ की राह आसान, लखनऊ को 56 रन से हराया

दिल्ली से संदीप शर्मा की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.